स्कॉलरशिप की मांग को लेकर आजसू छात्र नेता धरने पर, देर रात पुलिस ने किया गिरफ्तार
आजसू छात्र संघ ने बुधवार को रांची के मोराबादी स्थित कल्याण विभाग कार्यालय का अनिश्चितकालीन घेराव किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि मैट्रिक के बाद मिलने वाली छात्रवृत्ति दो वर्षों से बंद है.

रांची :झारखंड में स्कॉलरशिप योजना को फिर से शुरू करने की मांग को लेकर आजसू छात्र संघ ने बुधवार को रांची के मोराबादी स्थित कल्याण विभाग कार्यालय का अनिश्चितकालीन घेराव किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि मैट्रिक के बाद मिलने वाली छात्रवृत्ति दो वर्षों से बंद है, जिससे हजारों गरीब और मध्यमवर्गीय छात्र-छात्राएं प्रभावित हो रहे हैं.
प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए सैकड़ों छात्र सुबह से ही कल्याण भवन के बाहर जुटे रहे. उन्होंने सरकार और विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों का कहना था कि जब तक स्कॉलरशिप योजना बहाल नहीं की जाती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
पुलिस की कार्रवाई, कई छात्र नेता हिरासत में
देर रात तक धरना जारी रहने पर पुलिस ने प्रदर्शन समाप्त करवाने की कोशिश की, लेकिन जब छात्र नहीं हटे, तो आजसू छात्र संघ के कई नेताओं को हिरासत में ले लिया गया. हिरासत में लिए गए नेताओं में कार्यकारी अध्यक्ष बबलू महतो, उपाध्यक्ष ऋतुराज शाहदेव, अमन साहू, रवि रौशन, योगेश कुमार समेत अन्य शामिल हैं. सभी को बरियातू थाना ले जाया गया.
"छात्रों की आवाज दबा रही सरकार"– बबलू महतो
बबलू महतो ने गिरफ्तारी से पहले कहा कि राज्य सरकार छात्रों के हक के पैसे को प्रचार योजनाओं में खर्च कर रही है. उन्होंने कहा:
"हमारे हक की स्कॉलरशिप रोकी गई है. जब हम आवाज उठाते हैं, तो सरकार पुलिस भेजकर हमें चुप कराने की कोशिश करती है."
आंदोलन और तेज करने की चेतावनी
आजसू छात्र संघ ने कहा है कि अगर स्कॉलरशिप योजना बहाल नहीं की गई और गिरफ्तार छात्रों को रिहा नहीं किया गया, तो आंदोलन पूरे प्रदेश में फैलाया जाएगा.









