‘ऑपरेशन सिंदूर’ को समर्पित 2025 का वायु सेना दिवस, हिंडन एयरबेस पर वायुशक्ति प्रदर्शन
बुधवार को हिंडन वायुसेना स्टेशन पर 93वां भारतीय वायुसेना दिवस पूरे जोश और गरिमा के साथ मनाया गया. इस अवसर पर भारतीय वायुसेना के साहसी पुरुषों और महिलाओं के शौर्य, समर्पण और सेवा भावना को सलाम किया गया.

हिंडन, 8 अक्टूबर (IANS):
बुधवार को हिंडन वायुसेना स्टेशन पर 93वां भारतीय वायुसेना दिवस पूरे जोश और गरिमा के साथ मनाया गया. इस अवसर पर भारतीय वायुसेना के साहसी पुरुषों और महिलाओं के शौर्य, समर्पण और सेवा भावना को सलाम किया गया. इस वर्ष का समारोह खासतौर पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को समर्पित रहा, जो मई 2025 में हुए पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय वायुसेना की निर्णायक कार्रवाई थी.
वायुसेना दिवस की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि
भारतीय वायुसेना की स्थापना 8 अक्टूबर, 1932 को ब्रिटिश शासनकाल में एक सहायक वायुसेना के रूप में हुई थी. तब से यह विश्व की सबसे शक्तिशाली वायु सेनाओं में से एक बन चुकी है. भारतीय वायुसेना का प्रमुख मिशन देश के हवाई क्षेत्र की सुरक्षा करना और सशस्त्र संघर्षों के दौरान निर्णायक हवाई समर्थन प्रदान करना है.
उच्च स्तरीय उपस्थिति और परेड
वायुसेना दिवस समारोह में देश के शीर्ष सैन्य अधिकारी उपस्थित रहे. इनमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, चीफ ऑफ एयर स्टाफ एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह, आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी, और नेवी चीफ एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी शामिल थे.
एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह ने औपचारिक परेड का निरीक्षण किया और इस वर्ष विशेष रूप से ऑपरेशन सिंदूर में हिस्सा लेने वाले योद्धाओं को सलामी दी. टारमैक पर हुए मार्च पास्ट और विमानों की सटीक उड़ानों ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया.









