विधानसभा चुनाव के पहले CM नीतीश को लगा बड़ा झटका, मोतिहारी के पूर्व जिला अध्यक्ष सह प्रदेश महासचिव ने दिया इस्तीफा
राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजे पत्र में रतन सिंह पटेल ने लिखा है कि सामाजिक न्याय, समता मूलक एवं समग्र विकास के अवधारणा पर बनी समता पार्टी से अपनी सफर तय करता हुआ, जनता दल युनाईटेड तक पहुंची पार्टी जनता की अपेक्षाओं पर खरी उतरी थी.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk: बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा होने में अभी कुछ ही दिन बाकी है. इस बीच राज्य के अलग-अलग हिस्सों में लगातार राजनीतिक दलों द्वारा बड़ी बड़ी चुनावी सभा और रैलियां की जा रही है. लोक लुभावन वादों और घोषणाओं से सभी पार्टियां मतदाताओं को लुभाने के प्रयास में जुटी हैं इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश के पार्टी JDU को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, पूर्वी चम्पारण जिला जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष सह प्रदेश महासचिव रतन सिंह पटेल ने का दामन छोड़ दिया है. उन्होंने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देते हुए JDU पर बड़ा आरोप लगाया है.
प्रदेश महासचिव रतन सिंह पटेल के पार्टी से इस्तीफा देने से मोतीहारी जिला सहित गोबिंदगंज विधानसभा में बड़ी डैमेज कंट्रोल होने की संभावना है. बता दें, प्रदेश महासचिव ने JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित प्रदेश अध्यक्ष को पत्र भेजकर कई गंभीर आरोप भी लगाया है.
पत्र में रतन सिंह पटेल ने क्या लिखा ?
राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजे पत्र में रतन सिंह पटेल ने लिखा है कि सामाजिक न्याय, समता मूलक एवं समग्र विकास के अवधारणा पर बनी समता पार्टी से अपनी सफर तय करता हुआ, जनता दल युनाईटेड तक पहुंची पार्टी जनता की अपेक्षाओं पर खरी उतरी थी. 
विगत एक दो वर्षों में पार्टी को तथाकथित कुछ दूसरे दल से साजिश के तहत पार्टी में प्रवेश पाकर, आदरणीय नेता को अपने मंथरा चाल में फंसाकर पार्टी के मूल भावना से तथा आदरणीय नेता के चाल और चरित्र को ही बदल दिया है. ऐसी परिस्थति में अन्तरात्मा की आवाज पर अपनी जमीर की पुकार के आधार पर एक दिन भी पार्टी में रहना मुनासिब नहीं समझते हुए, पार्टी के प्रदेश महासचिव (बिहार) पद से एवं प्राथमिक सदस्यता से अपने आपको मुक्त करता हूं.









