मोकामा में नेता की हत्या के बाद प्रशासन सतर्क, 10 हजार लोगों से भरवाया गया बॉन्ड, 150 पर सीसीए की कार्रवाई
बिहार के मोकामा में नेता की हत्या के बाद पूरे प्रदेश का प्रशासन अलर्ट मोड में है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अब तक करीब 10 हजार लोगों से बॉन्ड भरवाया गया है, जबकि 150 से अधिक लोगों पर सीसीए के तहत कार्रवाई की गई है.

Bihar Election 2025
भोगलपुर : बिहार के मोकामा में नेता की हत्या के बाद पूरे प्रदेश का प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. इसी कड़ी में भागलपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिला अधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने जिले के शीर्ष पुलिस अधिकारियों एसएसपी, एसपी, एसडीपीओ और अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ विशेष बैठक की. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की गई.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अब तक करीब 10 हजार लोगों से बॉन्ड भरवाया गया है, जबकि 150 से अधिक लोगों पर सीसीए के तहत कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान किसी भी एक ही रास्ते पर दो प्रत्याशी नहीं चलेंगे ताकि किसी भी तरह की टकराव या अप्रिय स्थिति से बचा जा सके. साथ ही इंटेलिजेंस विभाग को पूरी तरह एक्टिव मोड में रखा गया है ताकि संवेदनशील इलाकों में हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके.
डीएम डॉ. चौधरी ने आम नागरिकों से अपील की है कि अगर उन्हें किसी तरह की आशंका या संदिग्ध गतिविधियों का पता चलता है, तो वे तुरंत प्रशासन को इसकी सूचना दें उन्होंने कहा कि भयमुक्त वातावरण में मतदान कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है इसके लिए हर स्तर पर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है.









