साइकिल चोरी करते रंगे हाथों पकड़ाया युवक, पेड़ से बांधकर ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई, पुलिस ने कराया मुक्त
पताही थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने एक युवक को साइकिल चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. जिसके बाद युवक की लोगों ने पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई कर दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया और उसे हिरासत में लिया.

Bihar (Motihari): मोतिहारी के पताही थाना इलाके में ग्रामीणों ने एक युवक को साइकिल चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. फिर क्या था...उन्होंने युवक की जमकर धुनाई कर दी. इस वारदात से गुस्साई भीड़ ने युवक को पहले गांव में घुमाया और रस्सी से उसे एक पेड़ में बांध दिया. जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गई. बता दें, साइकिल चोर के पिटाई की यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि इस वायरल वीडियो का Naxatra News पुष्टि नहीं करता है.
साइकिल चोर कर रहा था युवक, लोगों ने रंगे हाथों दबोचा
बता दें, यह पूरा मामला जिले के पताही थाना इलाके का है जहां सोमवार (8 दिसंबर 2025) दोपहर पूर्वी वार्ड संख्या 3 में लोगों ने एक युवक को साइकिल चोरी करते हुए रंगे हाथों दबोच लिया. इसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की. बताया जा रहा है कि युवक भिखारी मंडल नामक व्यक्ति के घर के पास पहुंचा और उसने उनकी साइकिल उठाने की कोशिश की लेकिन तभी कुछ लोगों ने उसे देख लिया और शोर मचाना शुरू किया. जिससे मौके पर लोग इकट्ठे हो गए और लोगों ने युवक को पकड़ लिया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया
वहीं, उक्त जगह से गुजर रहे एक युवक ने देखा कि आक्रोशित लोगों द्वारा चोर की जमकर पिटाई की जा रही है इसपर उन्होंने इसकी जानकारी तुरंत पताही पुलिस को दी. जिसके बाद थाना प्रभारी के निर्देश पर मौके पर पुलिस पदाधिकारी पहुंचे और उन्होंने युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर अपने साथ हिरासत में लिया. पुलिस की गिरफ्तारी के बाद युवक ने अपना नाम तबरेज आलम और हरनाथा निवासी बताया. फिलहाल पुलिस ने युवक को अपने हिरासत में लिया है और मेडिकल जांच के लिए उसे अस्पताल लिया है.
मामले में थाना प्रभारी ने क्या कहा ?
इधर इस संबंध में थाना प्रभारी बवन कुमार ने बताया कि चोरी के आरोप में एक युवक की पिटाई करने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया गया. मामले की जांच की जा रही है. युवक की पहचान हो गई है मामले के जांच पड़ताल करते हुए यह भी देखा जा रहा है कि क्या उसके खिलाफ पहले से कोई आपराधिक रिकॉर्ड है या नहीं. उन्होंने कहा कि कानून को हाथ में लेने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट- प्रतिक सिंह









