गिरिडीह के बालमुकुंद स्टील फैक्ट्री में ड्यूटी के दौरान युवक की मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग
गिरिडीह में देर रात एक युवक की फैक्टी में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई. यह पूरा मामला चतरो के बालमुकुंद स्टील फैक्ट्री का है जहां युवक अचानक हेवी मशीन की चपेट में आ गया.

Giridih: गिरिडीह के इंडस्ट्री इलाके के चतरो के बालमुकुंद स्टील फैक्ट्री में ड्यूटी के दौरान एक युवक राजा वर्मा (30 साल) की मौत हो गई है. देर रात घटी इस घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन अम्बाटांड से बालमुकुंद स्टील पहुंचे. इसके बाद मौके पर महतोडीह पुलिस पिकेट भी घटनास्थल पहुंची और मामले में छानबीन शुरू की.
फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं मंगलवार अहले सुबह परिजनों समेत स्थानीय ग्रामीणों और माले नेताओं ने बालमुकुंद स्टील फैक्ट्री का गेट जाम कर दिया. और मृतक के शव को गेट के पास रखकर मुआवजा की मांग कर रहे हैं.
इधर फैक्ट्री के जीएम विवेक मुखर्जी ने भरोसा दिलाया कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाएगा. जानकारी के अनुसार, मृतक देर रात फैक्ट्री के अंदर ड्यूटी पर था और काम कर रहा था तभी वह अचानक एक हेवी मशीन की चपेट में आ गया. जिसे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
रिपोर्ट- मनोज कुमार पिंटू









