जंगली हाथियों के झुंड़ को खदेड़ रहे युवक को हाथी ने कुचला ! हालत गंभीर
गुमला में जंगली हाथियों के झुंड ने एक युवक को कुचल दिया ! जिससे युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि गांव के लोग इलाके में आए हाथियों को खदेड़ने का काम कर रहे थे लेकिन हाथियों के झुंड ने उनपर ही हमला कर दिया.

Jharkhand (Gumla): जिले में जंगली हाथियों का झुंड आए दिन लगातार जिले के कई इलाकों में उत्पात मचा रहे हैं. हाथी किसानों के घर और खेतों पर लगे फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इस बीच अब 12 की संख्या में पहुंचे जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. बता दें, यह पूरा मामला जिले के कामडारा प्रखंड के किसनी गांव का है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इलाके में ग्रामीणों को जंगली हाथियों के झुंड के आने की खबर मिली जिसके बाद वे उसे खदेड़ने पहुंचे, लेकिन इस बीच हाथियों ने उनपर ही हमला कर दिया. जिससे फ्रांसिस टोपनो (35 वर्ष) गंभीर रुप से घायल हो गए. वहीं इस घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे गुमला सदर अस्पताल रेफर किया. घायल फ्रांसिस टोपनो की हालत गंभीर बनी हुई है.
वहीं मामले की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि आए दिन जंगली हाथी गांव में उत्पाद मचा रहा है. इससे पहले भी जंगली हाथियों द्वारा दो बार उसके घर को ध्वस्त कर दिया गया था. लेकिन वन विभाग ने अबतक कोई भी मुआवजा नहीं दिया है. विभाग को हाथियों के आने की खबर दी जाती है बावजूद हाथियों को उनके द्वारा नहीं भगाया जा रहा है. वहीं, मामले में पीड़ित परिवार ने मुआवजा देने और गांव से हाथी को खदेड़ने की मांग की है.
रिपोर्ट- दीपक
RELATED NEWS »
यह भी पढ़ें









