वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 7721.25 करोड़ रुपए का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश, सदन की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित
झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 7721 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया. इसके साथ ही विधानसभा स्पीकर ने सदन की कार्यवाही कल यानी 9 दिसंबर की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

Jharkhand Assembly Winter Session: झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है सत्र के दूसरे दिन आज सदन में राज्य सरकार की तरफ से वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 7721.25 करोड़ रुपए का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया गया. इसके बाद विधानसभा स्पीकर ने सदन की कार्यवाही कल यानी मंगलवार (9 दिसंबर 2025) की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
इससे पहले सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया. सभी विधायक वेल में आ गए और इस दौरान उन्होंने किसानों की धान खरीद और ओबीसी छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिलने का मुद्दा उठाते हुए जमकर प्रदर्शन करते हुए सरकार को घेरा. वहीं जवाब में सत्ता पक्ष के विधायक भी वेल में आ गए. जिसके बाद स्थिति को देखते हुए स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
वहीं, 12 बजे जब सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो बीजेपी के विधायकों ने फिर से हंगामा शुरू कर दिया. लेकिन विपक्षी दल के विधायकों के हंगामा और नारेबाजी के बीच ही स्पीकर ने विधायकों से शून्य काल के प्रश्न लिए, ध्यान आकर्षण सूचनाओं पर चर्चा कराई और प्रभारी मंत्रियों से जवाब भी दिलवाया. लेकिन बीजेपी ने हंगामा और नारेबाजी करना बंद नहीं किया.
शून्यकाल में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति नहीं मिलने और किसानों की धान खरीद का मुद्दा सदन में उठाया. उन्होंने कहा कि छात्रवृ्त्ति नहीं मिलने से छात्र फीस जमा करने के लिए होटल में प्लेट धोने को मजबूर है इस पर सदन में चर्चा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि धान काटकर किसान घर ले आए हैं और मजबूरी में वे 15-16 रुपए किलो में बिचौलियों को धान बेच रहे हैं इसपर सबसे पहले चर्चा किया जाना चाहिए.
बाबूलाल मरांडी ने काह कि शून्यकाल में जिन मुद्दों पर चर्चा होती है उसका जवाब भी सरकार के पदाधिकारी नहीं देते हैं इसी बीच बीजेपी विधायक वेल में आ गए और वे जमकर हंगाम करने लगे. सभी विधायक किसानों की धान खरीद और छात्रवृत्ति पर चर्चा की मांग करने लगे वहीं हंगामा देखकर स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने कहा कि शून्यकाल को बाधित करना उचित नहीं है लेकिन फिर भी बीजेपी विधायक वेल में हंगामा करते रहें.
स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 9 दिसंबर की सुबह 11 बजे तक के लिए की स्थगित
वहीं इस हंगामा के बीच बीच कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने जवाब देते हुए कहा कि आज OBC के हक की बात कर रहे है जबकि OBC का आरक्षण इन्हीं लोगों की वजह से काम हो गया है. वहीं संसदीय कार्य मंत्री सह सरकार में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि चलते सत्र में इन मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है लेकिन विपक्ष ने अपना हंगामा जारी रखा. इस बीच 12:45 बजे वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने 7721.25 करोड़ रुपए का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया और इसके बाद स्थिति को देखते हुए स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 9 दिसंबर 2025 (मंगलवार) की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.









