बेकाबू कार की चपेट में आए राह चलते लोग और एक बेजुबान जानवर, रौंद कर हुआ फरार
दिल को दहला देने वाली सड़क दुर्घटना के इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बेलगाम होकर चला रहे कार चालक ने अपनी बेवकूफी के कारण कई लोगों को रौंद डाला. एक की मौत हो गई, और एक बेजुबान जानवर को उसने अपाहिज कर डाला. जो लोग बच गए वो अस्पताल में मौत से जंग लड़ रहे हैं.

BIHAR (DANAPUR): राजधानी पटना से सटे दानापुर झखड़ी महादेव रोड पर अहले सुबह एक बेलगाम कार ने अचानक नियंत्रण खोते हुए राह चलते लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल दो लोगों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई.

मृतक की पहचान दानापुर थाना क्षेत्र के भठ्ठा रोड निवासी के रूप में की गई है.दुर्घटना में एक अन्य घायल व्यक्ति का इलाज जारी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार व चालक की तलाश सहित आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

CCTV फूटेज में देखा जा सकता है कि बेकाबू कार ने इत्मिनान चल रहे लोगों को रौंदती हुई चली गई. वहीं एक बेजुबान कुत्ता भी आराम से बैठा हुआ था. कार ने उसे भी चपेट में ले लिया. काल की तरह आई इस कार और इसके चालक की लापरवाही के कारण एक व्यक्ति की जान चली गई, वहीं कई अभी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. इसमें न उन राहगीरों की कोई गलती थी, न इत्मीनान से बैठे उस बेजुबान जानवर की.

स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश व भय का माहौल है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वही थाना अध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज ने कहा कि एक कार ने कई लोगों रौद दिया है वही इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है. दूसरे का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है और गाड़ी की पहचान सीसीटीवी के विजुअल आधार पर जांच की जा रही हैं .









