Munger: चाय के दुकान में जा घुसी तेज रफ्तार कार, 3 बच्ची सहित 7 लोगों की हालत गंभीर
मुंगेर में चाय के दुकान में अचानक एक अनियंत्रित कार जा घुसी, जिसकी चपेट में आने से 3 बच्चियां सहित 7 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां सभी का इलाज चल रहा है.

Bihar (Munger): मुंगेर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसकी चपेट में आने से 7 लोग गंभीर रुप से घायल हुए है घायल में 3 बच्चियां भी शामिल है जो ट्यूशन जाने के लिए सड़क किनारे खड़ी थी. बता दें, यह हादसा हेमजापुर थाना इलाके में मुंगेर-लखीसराय NH-80 पर हुआ है. बताया जा रहा है कि एक अनियंत्रित कार अचानक चाय के दुकान में जा घुसी. जिससे दुकान के पास बैठे 4 लोग और पास ही ट्यूशन जाने के लिए खड़ी तीन बच्चियां हादसे की चपेट में आ गए.
घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने कार सवार तीन लोगों को दबोच लिया. लेकिन वे किसी तरह उनके हाथों से खुद को छुड़ाकर मौके से भाग निकले. वहीं सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर हेमजापुर थाना पुलिस पहुंची. जिसके बाद सभी घायलों को ऑटो के जरिए इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. यहां डॉक्टरों ने सभी घायलों का प्राथमिकी उपचार किया. साथ ही 4 लोगों की हालत गंभीर बताई.
घायलों में सुरेश महतो (62 वर्ष), भगत महतो (60 वर्ष), महेश मांझी (50 वर्ष), झड़ी लाल रजक (69 वर्ष), संध्या कुमारी (6 वर्ष), गुड़िया कुमारी (6 वर्ष), अंजलि कुमारी (7 वर्ष) शामिल हैं. वहीं घटना के संबंध में घायल के परिजनों ने बताया कि सुबह कुछ ग्रामीण चाय पीने के लिए सड़क किनारे सुरेश साह के दुकान पर बैठे थे और कुछ लोग दुकान के पास लगे ठेले पर बैठे थे. इसी दौरान लखीसराय जिला की ओर से आने वाली सड़क पर तेज रफ्तार एक कार ने ठेले में जोरदार टक्कर मारी जिससे ठेला दुकान के अंदर घुस गया. वहीं इस बीच तीन बच्चियां भी खड़ी थी जो ट्यूशन जा रही थी.
तेज रफ्तार कार इन तीनों बच्चियों को भी अपने चपेट में लिया. उन्होंने बताया कि हादसे में 7 लोग गंभीर रुप से घायल हुए है. गंभीर रुप से घायल हुए लोगों में सुरेश महतो ,भगत महतो और झड़ी लाल रजक के नाम शामिल है. इधर, इस घटना को लेकर हेमजापुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि बराती से लौट रही एक कार अनियंत्रित हो गई जिसके कारण यह दुर्घटना घटित हुई. हादसे में 7 लोग गम्भीर रूप से घायल हुए है. उन्होंने आगे बताया कि कार को जब्त कर लिया गया है सभी घायल हेमजापुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव के चाय टोला के रहने वाले है.
रिपोर्ट- सुमित कुमार









