सदर अस्पताल के सुरक्षा गार्ड को ट्रक ने रौंदा; मौके पर दर्दनाक मौत, चालक फरार
सहरसा सदर अस्पताल के सुरक्षा गार्ड को तेज रफ्तार बालू लदा ट्रक ने रौंद दिया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वे प्रत्येक दिन की तरह वे अपने ड्यूटी पर जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ.

Sarhasa: शनिवार (1 नवंबर 2025) की सुबह आज जिले में एक और दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें जिला सदर अस्पताल के सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई. घटना सदर थाना इलाके का है जहां तेज रफ्तार बालू लदा एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. जिससे मौके पर ही सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई.
सुबह अपनी ड्यूटी के लिए जा रहे थे सदर अस्पताल
मृतक की पहचान बिहरा थाना इलाके के मुरली बसंतपुर वार्ड संख्या 13 के रहने वाले ललन चौधरी (60 वर्ष) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि रोज दिन की तरह वे सुबह अपनी ड्यूटी के लिए सहरसा सदर अस्पताल जा रहे थे तभी अचानक तेज रफ्तार बालू लदा ट्रक ने उन्हें अपने चपेट में ले लिया. जिससे मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया. वहीं घटना के बाद ट्रक छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया है.
आक्रोशित लोगों ने की ट्रक चालक के गिरफ्तारी की मांग
इधर, घटना की जानकारी के बाद घटनास्थल पर आसपास के लोग जमा हो गए उन्होंने सड़क हादसे में ललन चौधरी की मौत से आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया और हंगामा किया. सूचना मिलने के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस के मौके पर पहुंचने पर आक्रोशित स्थानीय लोगों ने फरार ट्रक चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की.
फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले में बनगांव थानाअध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया कि घटना के बाद ट्रक को जब्त कर लिया गया है पुलिस फरार ट्रक चालक की गिरफ्तारी के लिए तलाश कर रही है.
रिपोर्ट- इन्द्रदेव









