बीच-बचाव करने गई पुलिस से ही कर ली हाथापाई, मामला बढ़ने पर पुलिस को करना पड़ा बल प्रयोग
धनवार थाना बाजार के समीप अशोक नर्सिंग होम के बाहर गुरुवार को पुलिस की स्थानीय लोगों के साथ झड़प हो गई. युवक अपनी बाइक खड़ी कर सामान उतार रहा था, जिसे बाइक हटाने को कहा गया. इतने में नर्सिंग होम कर्मचारी और प्रवीण के बीच झड़प शुरु हो गई. मौके पर पुलिस की पेट्रोलिंग जीप को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा.
Alok Pathak
By: Alok Pathak 23 Oct 2025, 02:09 pm (IST)
2 MIN READ

Naxatra News
गिरिडीह : धनवार थाना बाजार के समीप अशोक नर्सिंग होम के बाहर गुरुवार को पुलिस की स्थानीय लोगों के साथ झड़प हो गई. दरअसल झगड़ा एक खड़ी बाइक हटाने को लेकर शुरु हुआ था. एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि नर्सिंग होम के कर्मी और धनवार बाजार के प्रवीण बरनवाल के बीच विवाद बाइक खड़ी कर सामान उतारने के कारण हुआ. दरअसल, प्रवीण अपनी बाइक खड़ी कर सामान उतार रहा था, जिसे उक्त स्थान से बाइक हटाने को कहा गया. इतने में नर्सिंग होम कर्मचारी और प्रवीण के बीच झड़प शुरु हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि मौके पर पुलिस की पेट्रोलिंग जीप को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा.
लेकिन बजाए मामला सुलझने के और भी बिगड़ गया. जानकारी के अनुसार पुलिस पदाधिकारी ने जाते ही प्रवीण बरनवाल पर हाथ छोड़ दिया. लोगों का कहना है कि पुलिस पदाधिकारी ने वहां लगी बाइक हटाने का भी प्रयास नहीं किया. पुलिस के हाथ छोड़ते ही प्रवीण ने भी पुलिस पर पलटवार कर दिया. जिसके बाद पुलिस उसे अपने साथ ले जाने लगी. जिसका स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया. मामला आसानी से न सुलझता देख पुलिस को बलप्रयोग करना पड़ा.
एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों पर केस दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की विस्तार से तफ्तीस कर रही है.
(रिपोर्ट : मनोज कुमार पिंटू)
RELATED NEWS »
Comments (0)
Loading comments...
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE









