Ranchi के बुढ़मू में ग्रामीण चिकित्सक की गला रेतकर हत्या, एक आरोपी को पुलिस ने तुरंत दबोचा
डॉक्टर प्रतिदन की तरह अपने क्लिनिक से वापस लौट रहा था तभी रास्ते में पहले से घात लगाए अपराधियों ने अचानक उनपर हमला किया. इस दौरान डॉक्टर चिल्लाने लगा. इस बीच अपराधियों ने तुरंत चिकित्सक का गला रेत दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Ranchi Crime: राजधनी रांची में शनिवार देर रात एक दर्दनाक और सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां एक ग्रामीण चिकित्सक की गला रेतकर हत्या कर दी गई है, यह पूरा मामला जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र के मतवे गांव का है जहां इस क्षेत्र में 'बंगाली डॉक्टर' के नाम से प्रसिद्ध एक ग्रामीण चिकित्सक की अज्ञात हमलावरों ने बेहरमी से गला रेतकर हत्या कर दी.
पहले से घात लगाए बैठे थे हमलावर
बताया जा रहा है कि वह पिछले कई सालों से गांव में चिकित्सकीय सेवा दे रहा था लोगों के अनुसार, उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और वह प्रतिदिन की तरह अपने क्लिनिक से वापस लौट रहा था तभी रास्ते में पहले से घात लगाए अपराधियों ने अचानक उनपर हमला किया. इस दौरान डॉक्टर चिल्लाने लगा. इस बीच अपराधियों ने तुरंत चिकित्सक का गला रेत दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर वहां से भाग निकले. किसी के चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग उक्त जगह पहुंचे और इस दौरान उन्होंने देखा कि जमीन पर डॉक्टर का मृत शरीर पड़ा है.
हत्या की वजह आपसी विवाद और रंजिश- पुलिस
लोगों ने इसकी जानकारी बुढ़मू थाना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस दल बल के साथ पहुंची और ग्रामीण डॉक्टर के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए रांची रिम्स भेजा. वहीं, मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है. और दूसरे अन्य फरार आरोपी की तलाश में जुटी है. शुरुआती जांच के अनुसार, हत्या की वजह आपसी विवाद और रंजिश मानी जा रही है हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस छानबीन कर रही है.
लोगों में दहशत का माहौल
मामले में बुढ़मू थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से मामले में पूछताछ की जा रही है उसके बयान के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस फरार दूसरे आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी. इधर, इस घटना के बाद मतवे गांव और आसपास के इलाकों में लोगों के बीच दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों ने पुलिस से मांग की है कि चिकित्सक के हत्यारों को जल्द पकड़ा जाए और उन्हें कड़ी सजा दी जाए. हालांकि पुलिस प्रशासन ने लोगों को आश्वासन दिया है कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा.
RELATED NEWS »
यह भी पढ़ें









