पति से विवाद के बाद गर्भवती महिला ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
गुमला में 5 महीने की गर्भवती महिला ने फांसी के फंदे से झुलकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि महिला ने पति से किसी बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद यह कदम उठाया. मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Gumla: गुमला में पारिवारिक विवाद में एक गर्भवती महिला ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. पूरा मामला जिले के भरनो थाना क्षेत्र के लेकोटोली का है जहां महिला ने फंदे से झूलकर खुदकुशी कर ली. मृतक की पहचान पूनम कुमारी (32 वर्ष) के रूप में हुई है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पति संदीप आईंद उर्फ मुन्ना से किसी बात को लेकर पूनम की कहासुनी हुई. जिसके बाद गुस्से में आकर उसने खुद को कमरे में भीतर से बंद कर लिया. और कमरे में दुपट्टा के सहारे पंखे से झुलकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार, पूनम 5 महीने की गर्भवती थी और उसकी पहले से 2 साल की बेटी भी है.
वहीं पूनम जब कमरे में खुद को बंद करके आत्महत्या का यह कदम उठा रही थी उस वक्त पति और उसकी बेटी घर में ही मौजूद थे. इधर, इस मामले की जानकारी के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है जो अब पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.









