गिरिडीह में दो बाइक के बीच जोरदार टक्कर, दो लोगों की घटनास्थल पर मौत, दो घायल
गिरिडीह में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां दो बाइक की आपस में जोरदार भिड़ंत हुई. इस हादसे में एक बाइक में सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है.

Giridih: गिरिडीह के निमियाघाट के इसरी बाजार शिवाजी नगर के समीप तेज रफ्तार दो बाइक आपस में भिड़ गई जिससे एक बाइक में सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है. दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है जहां दोनों का इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने निमियाघाट पुलिस की मदद से दोनों घायल को इलाज के लिए डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उच्च स्तरीय इलाज के लिए दोनों को धनबाद रेफर कर दिया गया है. वहीं मृतकों के शव को निमियाघाट पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है.
मृतकों की पहचान निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत तिरंगा माटी के निवासी हैदर अली (28 वर्ष) और एक अन्य की पहचान बोकारो जिले के पेंक गांव के निवासी किशन ठाकुर (32 वर्ष) के रुप में की है. जो रांगामाटी अपने ससुराल आया हुआ था.
रिपोर्ट- मनोज कुमार पिंटू









