रहस्यमय तरीके से लापता हुई डेढ़ साल की बच्ची, तलाश में जुटा पुलिस महकमा, ढूंढने वाले को 50 हजार का इनाम घोषित
मोतिहारी जिले में डेढ़ साल की मासूम बच्ची रहस्यमय तरीके से लापता हो गई है. बच्ची की सकुशल बरामदगी को लेकर पुलिस महकमा पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है.

Bihar (Motihari): बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन थाना क्षेत्र से भी ऐसा ही एक बेहद संवेदनशील मामला सामने आया है, जहां डेढ़ साल की मासूम बच्ची रहस्यमय तरीके से लापता हो गई है. बच्ची की सकुशल बरामदगी को लेकर पुलिस महकमा पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है. पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात द्वारा बच्ची के बारे में सूचना देने वालों को 50,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मधुबन थानांतर्गत कंशपकड़ी गांव निवासी भूषण कुमार एवं गीता देवी की डेढ़ वर्षीय पुत्री मणिकर्णि उर्फ मनिया अपने घर के दरवाजे पर खेल रही थी. इसी दौरान वह अचानक गायब हो गई. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं मिल सका, जिसके बाद मधुबन थाना में गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई गई.
सूचना मिलते ही मधुबन थाना पुलिस के साथ-साथ जिले के वरीय अधिकारी मामले की गंभीरता को देखते हुए सक्रिय हो गए हैं. आसपास के इलाकों में लगातार छापेमारी की जा रही है, संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है तथा संभावित ठिकानों पर पुलिस टीम भेजी गई है. बच्ची का हुलिया सामान्य बताया जा रहा है.
पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को भी बच्ची के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी मिलती है तो वह तुरंत नजदीकी थाना को सूचित करें या सीधे इन नंबरों (मोतिहारी पुलिस अधीक्षक- 9031827100 और मधुबन थानाध्यक्ष- 9031827054) पर संपर्क करें. लापता बच्ची की सही सूचना देने पर 50,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इस घटना के बाद गांव में दहशत और चिंता का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे पुलिस से जल्द से जल्द बच्ची को सकुशल बरामद करने की गुहार लगा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और जल्द ही बच्ची को बरामद कर लिया जाएगा.
रांची में 13 दिनों से लापता 2 बच्चों को किया गया सकुशल बरामद
आपको बता दें, झारखंड की राजधानी रांची के धुर्वा से भी दो सगे भाई-बहन अंश और अंशिका लापता हो गए थे. दोनों बच्चे 2 जनवरी 2026 को बिस्किट लेने दुकान गए थे लेकिन अचानक दोनों गुम हो गए. हालांकि इस पूरे मामले में सजगतापूर्वक कार्रवाई करते हुए रांची पुलिस ने 13 दिनों बाद 14 जनवरी 2026 को रामगढ़ जिले के चितरपुर से दोनों बच्चों को सकुशल बरामद किया.
रिपोर्ट- प्रतिक सिंह









