शेखपुरा में मस्जिद के मौलाना ने की आत्महत्या!.. फंदे से झूलता मिला शव, दहशत में इलाके के लोग
बिहार के शेखपुरा से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. मस्जिद के इमाम को शाम तक सही-सलामत देखने के बावजूद सुबह स्थानीय जब मस्जिद पहुंचे, तो उनका मृत शरीर कमरे में फंदे से झूलता देख इलाके में दहशत फैल गई. मौके पर पहुंच पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया, पर अभी आत्महत्या की पुष्टि करने से बच रही है.

BIHAR (SHEKHPURA): शेखपुरा में मस्जिद के इमाम का फंदे से झूलता शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना शेखपुरा जिले के चेवाड़ा थाना क्षेत्र के माने गांव की है, जहां अवस्थित मस्जिद के इमाम का शव स्थानीय द्वारा उनके ही आवास पर देखा गया.
मृतक इमाम की पहचान सहरसा जिले के घोड़दौड़ा थाना क्षेत्र के पुरैनी मुबारकपुर गांव निवासी मो जावेद के रूप में किया गया. जो शेखपुरा के माने मस्जिद के इमाम थे, इनके रहने की भी व्यवस्था मस्जिद के ही एक कमरे में की गई थी.
स्थानीय मो. अयान ने बताया कि सुबह जब अजान का समय होने पर मस्जिद में उनकी अनुपस्थिति दिखी तो कुछ लोग उन्हें ढूंढ़ने उनके कमरे में गए. वहां जैसे दरवाजा खोला गया तो इमाम की लाश फंदे से लटकी मिली. घबराए युवकों ने घटना की जानकारी सबसे पहले पुलिस को दी, साथ ही बाकी गांव वालों को भी इसकी सूचना दी गई.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. चेवाड़ा थानाध्यक्ष देवकुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुट गई है. उन्होंने कहा कि प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है. लेकिन पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है.
रिपोर्ट: रंजन कुमार









