झारखंड मंत्रालय में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन, CM हेमंत ने रक्तदान कर समाज को किया प्रेरित
रांची स्थित झारखंड मंत्रालय में मेगा रक्तदान शिविर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वयं रक्तदान कर समाज को प्रेरित किया. कहा कि उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी सहित कई कैबिनेट मंत्री भी शामिल हुए.

NAXATRA NEWS: रांची स्थित झारखंड मंत्रालय में मेगा रक्तदान शिविर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वयं रक्तदान कर समाज को प्रेरित किया. कहा कि उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी सहित कई कैबिनेट मंत्री भी शामिल हुए.
RANCHI: रांची स्थित झारखंड मंत्रालय में आयोजित मेगा रक्तदान शिविर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वयं रक्तदान कर समाज को प्रेरित किया. उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी सहित कई कैबिनेट मंत्री भी शामिल हुए.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के 25 वर्ष पूरे होना गर्व की बात है. इस अवसर पर पूरे राज्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने युवाओं से राज्य के समग्र विकास में भागीदारी की अपील की और कहा कि अब झारखंड सकारात्मक बदलावों के साथ विकास की नई ऊंचाइयों को छूएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर वर्ग और खासकर युवाओं से उम्मीद रखती है. 12 से 28 नवंबर तक राज्यव्यापी रक्तदान शिविर चलेगा. जिससे जरूरतमंद मरीजों को मदद मिलेगी. सरकार हर टोला-पंचायत तक अपनी पहुंच सुनिश्चित करेगी.









