Ranchi में आगामी पर्व-त्यौहारों को लेकर DC मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में बैठक, दिए कई दिशा निर्देश
रांची में दीपावली, काली पूजा, लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर डीसी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षती में बैठ हुई. जिसमें संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

Ranchi: राजधानी रांची में आगामी पर्व त्यौहारों (दीपावली, काली पूजा, छठ) को लेकर DC मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय में बैठक हुई जिसमें पुलिस, नगर निगम, स्वास्थ्य, बिजली, पेयजल, आपदा प्रबंधन, अग्निशमन और परिवहन विभाग के अधिकारी शामिल हुए. इस दौरान बैठक में डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने आगामी सभी पर्व त्यौहारों को लेकर जरूरी सुविधाएं बहाल करने के सख्त निर्देश दिए. डीसी ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी छठ घाटों की सुरक्षा, स्वच्छता एवं प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. नगर निगम को सभी प्रमुख घाटों की साफ-सफाई, चुना छिड़काव और अस्थायी शौचालय की व्यवस्था समय पर पूरा करने के निर्देश दिए.
दीपावली, काली पूजा और छठ पूजा को लेकर निर्देश दिए गए इस प्रकार है...
-सुरक्षा व्यवस्था: सभी घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. महिला पुलिस की भी उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी.
-स्वच्छता व्यवस्था: नगर निगम द्वारा घाटों की सफाई, कचरा निस्तारण और रौशनी की व्यवस्था करने के निर्देश.
-स्वास्थ्य सुविधा: प्रत्येक प्रमुख घाट पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक उपचार केंद्र स्थापित किए जाएंगे.
-बिजली एवं जलापूर्ति: विद्युत विभाग को निर्बाध बिजली आपूर्ति और पेयजल विभाग को पर्याप्त जल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.
-यातायात व्यवस्था: ट्रैफिक पुलिस द्वारा घाटों की ओर जाने वाले मार्गों पर विशेष यातायात योजना लागू की जाएगी.
-आपदा प्रबंधन दल की तैनाती: एनडीआरएफ/एसडीआरएफ की टीम को सतर्क मोड में रखा जाएगा ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके.
-सभी छठ तालाबों और घाटों में सुरक्षित गहराई में बैरिकेड करने के निर्देश.
-दीपावली, काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था, विधि व्यवस्था को लेकर कई निर्देश दिए गए.
-छठ घाटों में अस्थाई चेंजिग रूम बनाने को लेकर निर्देश.
-इन पूजा के दौरान वालंटियर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें.
-बिजली विभाग के सभी पदाधिकारी/कर्मी सभी फोन उठाए. ताकि किसी भी आपात स्थिति होने पर लोग उनसे संपर्क कर पाए.
-सभी प्रमुख स्थानों में सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए गए.
-पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर बनाए रखने एवं लोकल थाना द्वारा लगातार पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया गया.
-सभी काली पूजा पंडालों एवं छठ घाटों की साफ सफाई करने के निर्देश दिए गए.
-छठ, काली पूजा समिति के सदस्यों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्देश दिया गया.
बैठक के दौरान डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि छठ पूजा लोक आस्था का महापर्व है, इसे सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. मौके पर उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने स्तर से लगातार निगरानी रखें और जनसहभागिता को बढ़ावा दें. उन्होंने हां कि इन पर्व के दौरान ध्वनि प्रदूषण को लेकर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित सभी मानकों का पालन सुनिश्चित रूप से हो. टीम बना कर मानकों का पालन करने का निर्देश दिया गया. वहीं, बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक ने इन पर्वों के दौरान बेहतर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार एंटी क्राइम चेकिंग चलाने का निर्देश दिए.









