मार्बल लगाने मिस्त्री को बुलाया घर, कार में मिले खून के धब्बे दे रहे हत्या के संकेत
बोकारो से एक मजदूर की हत्या की सनसनीखेज खबर सामने आई है. मार्बल का काम करने के लिए घर बुलाकर 35 वर्षीय युवक की हत्या करने का आरोप है - हर्ष व मीनू कर्मकार पर. पता लगाने पर खून के धब्बे मिले आरोपी की कार में लगे हुए.

JHARKHAND (BOKARO): चिराचास थाना क्षेत्र के शांति नगर स्थित एक घर में काम करने गए 35 वर्षीय मार्बल मिस्त्री पंकज महतो की घर के मालिक हर्ष कर्मकार एवं उसकी मां मीनू कर्मकार के द्वारा हत्या कर साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य से शव धनबाद जिले के झरिया थाना क्षेत्र में लावारिस अवस्था में फेंकने का मामला सामने आया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबूल करते हुए शव को छुपाने की बात भी कबूल कर ली है.

लोगों ने पुलिस के सामने कर दी आरोपी की जमकर कुटाई
जिस पर झरिया पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. हत्या की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों ने आरोपियों के घर पहुंच कर बवाल कर दिया. आरोपी मां और बेटे की जमकर पुलिस के सामने ही पिटाई कर दी. मौके पर मौजूद पुलिस दोनों को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले गई. जानकारी के मुताबिक पंकज पहले से ही उक्त घर में मार्बल लगाने का काम कर रहा था. कल भी कुछ काम करने के लिए उसी घर में गया था. लेकिन वह शाम को अपने घर नहीं लौटा. परिजनों के मुताबिक उसका मोबाइल बंद आ रहा था.

गढ़ दी गई झूठी कहानी
मृतक के पिता पप्पू महतो ने बताया कि रोज की तरह उनका बेटा पंकज आरोपी हर्ष कर्माकर के घर मार्बल का काम करने सुबह 9 बजे आया हुआ था. लेकिन शाम होने पर भी घर नहीं लौटा. इसकी जानकारी देने के लिए बी आरोपी ने खुद इनके घर जाकर झूठी कहानी बनाई कि पंकज अपना सारा सामान छोड़कर उनके घर से की शौच आदि के लिए निकला, लेकिन फिर उसके वापस न आने पर उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. मृतक के पिता आगे बताते हैं कि उन्हें दी गई इस जानकारी से संतुष्टि नहीं मिली और शक के बिनाह पर उन्होंने आरोपी के घर आकर छानबीन करने का सोचा. वहीं आकर देखने पर पता चला कि आरोपी की गाड़ी में खून के धब्बे लगे पड़े हैं.

आरोपी ने खुद दर्ज कराई शिकायत
आज सुबह - सोमवार - आरोपी हर्ष कर्मकार बाइक जैकेट लेकर मार्बल मिस्त्री के घर पहुंचा और शाम से गायब होने की बात बताई. आरोपी ने मिस्त्री के गायब होने की लिखित सूचना भी चिराचास थाने में जाकर सुबह खुद ही दी थी, जिससे उसपर शक न जाए. पुलिस जब आज आरोपी के घर पहुंची तो उसके कार में खून का निशान पाया गया एवं गाड़ी के मैट को जलाने का भी सबूत प्राप्त हुआ. हत्या की वजह क्या है अभी तक पता नहीं चल पाई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पुष्पराज, थाना प्रभारी चिराचास, ने बताया कि एक अज्ञात लाश की जानकारी मिली है. जिसकी शिनाख्त की जा रही है.
(रिपोर्ट - संजीव कुमार सिंह)









