IT सेक्टर का नौकरी छोड़ बना 'साइबर' अपराधी, पुलिस ने 2 शातिर अपराधी को दबोचा
गिरफ्तार दोनों शातिर अपराधी बेंगाबाद थाना इलाके के लछुआडीह गांव के रहने वाले है जिसकी पहचान शंकर वर्मा और धनुषधारी के रूप में की गई है. दोनों गर्भवती महिला और उनके परिजनों को कॉल करके मातृत्व शिशु का लाभ दिलाने के नान पर उनके बैंक खाते से रुपए उड़ा लेते थे.

Giridih: जिला साइबर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. मामला बेंगाबाद थाना इलाके का है जहां अपराधी आंगनबाड़ी से जुड़े समाज कल्याण विभाग के पदाधिकारी बनकर गर्भवती महिलाओं और उनके परिजनों को फोन करते थे और मातृत्व शिशु का लाभ दिलाने के नाम पर उनके बैंक खातों को सफाचट कर जाते थे.
इधर, इस मामले की गुप्त सूचना मिलने पर गिरिडीह साइबर पुलिस ने छापेमारी शुरू की और दोनों अपराधी को दबोच लिया. इनके पास से पुलिस ने मोबाइल, बैंक खाता और सिम कार्ड मिली है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इनके खिलाफ किसी भी थाने में कोई केस दर्ज नहीं है इन दोनों अपराधियों ने लोगों को ठगे पैसे से महंगी गाड़ी खरीदे और आलीशान मकान बनवाए है बताया जा रहा है कि गांव में कई भूखंड भी इन अपराधियों ने खरीदा है.
मामले की जानकारी देते हुए साइबर डीएसपी आबिद खान और साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों शातिर अपराधी बेंगाबाद थाना इलाके के लछुआडीह गांव के रहने वाले है जिसकी पहचान शंकर वर्मा और धनुषधारी के रूप में की गई है. दोनों गर्भवती महिला और उनके परिजनों को कॉल करके मातृत्व शिशु का लाभ दिलाने के नान पर उनके बैंक खाते से रुपए उड़ा लेते थे. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार एक अपराधी आईटी सेक्टर से जुड़ा है जो ऊंचे पैकेज में छोड़ अब साइबर अपराधी बन लोगों को ठगने का काम कर रहा था.
रिपोर्ट- मनोज कुमार पिंटू
RELATED NEWS »
यह भी पढ़ें









