मरा तोता हाथ में लिए जिला कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचा शख्स, चाइना डोर पर लगाम कसने की मांग
जिला कलेक्ट्रेट में एक शिकायतकर्ता अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे. उनके हाथ में तोता था, जो मर चुका था. उन्होंने घायलावस्था में उसकी रातभर देखभाल की थी, फिर भी उसकी जान चली गई. पुलिस से उन्होंने मांग की चाइना की प्रतिबंधित डोर पर लगाम कसने की.

मध्य प्रदेश (आगर): मध्यप्रदेश के आगर जिला कलेक्ट्रेट में मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान उस वक्त हर कोई हैरान रह गया, जब एक शिकायतकर्ता मरे हुए तोते का शव लेकर अधिकारियों के सामने पहुंचा.
बताया गया कि चाइना निर्मित डोर (जिसे बैन कर दिया गया है) की चपेट में आने से तोते के पंख कट गए थे. बताते चलें कि सरकार द्वारा बैन किए जाने के बाद भी इस डोर का इस्तेमाल धड़ल्ले से जारी है.
शिकायतकर्ता ने बताया कि घायल अवस्था में तोता उनके पड़ोसी के घर की छत पर गिरा था, जिसकी रातभर देखभाल की गई. लेकिन सुबह उसकी मौत हो गई. शिकायतकर्ता धर्मेंद्र विश्वकर्मा ने जनसुनवाई में चाइना डोर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि प्रतिबंध के बावजूद इसकी खरीद-बिक्री और उपयोग जारी है.
उन्होंने प्रशासन से जमीनी स्तर पर प्रभावी कार्रवाई की मांग की. चाइना डोर पक्षियों के साथ-साथ इंसानों के लिए भी जानलेवा साबित हो रही है.









