बिहार चुनाव से पहले लालू-तेजस्वी को बड़ा झटका, स्टार प्रचारक अनिल सहनी ने थामा भाजपा का दामन
आरजेडी के स्चार प्रचारक अनिल सहनी ने भाजपा का हाथ थाम लिया है. बताया जा रहा है कि वे अपने बेटे के लिए पार्टी से टिकट की मांग कर रहे थे, जो न मिलने से नाराज होकर उन्होंने आरजेडी छोड़ने का निश्चय कर लिया.

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को एक बड़ा राजनीतिक झटका लगा है. आरजेडी के स्टार प्रचारक और कुढ़नी सीट से पूर्व विधायक अनिल सहनी ने पार्टी से नाता तोड़ते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया है.
अनिल सहनी की राजनीतिक यात्रा में कई उतार-चढ़ाव रहे हैं. पहले जनता दल (यूनाइटेड) से राज्यसभा सांसद बने, फिर आरजेडी में शामिल हुए. राज्यसभा कार्यकाल के दौरान उन पर एलटीसी घोटाले में फर्जी एयर टिकट बेचने का आरोप लगा, जिससे उनकी राजनीतिक छवि को धक्का पहुंचा.
सूत्रों के मुताबिक, सहनी अपने बेटे के लिए कुढ़नी सीट से टिकट की मांग कर रहे थे. टिकट न मिलने से नाराज़ होकर उन्होंने आरजेडी से दूरी बना ली और बीजेपी में शामिल हो गए.
चुनाव से ठीक पहले इस बदलाव को आरजेडी के लिए एक भावनात्मक और रणनीतिक नुकसान के रूप में देखा जा रहा है. खासकर तब, जब तेजस्वी यादव पार्टी को एकजुट रखने की कोशिश कर रहे हैं.
वहीं, भाजपा ने इसे “सही सोच वालों का सही निर्णय” करार देते हुए दावा किया है कि पार्टी लगातार मज़बूत हो रही है और जनता बदलाव चाहती है.
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, यह घटनाक्रम कुढ़नी समेत आसपास की सीटों पर आरजेडी के लिए नई चुनौतियां खड़ी कर सकता है.









