झारखंड पुलिस मुख्यालय के डाटा सेंटर में देर रात आग लगी भीषण आग, कई कंप्यूटर और AC जलकर खाक
पुलिस मुख्यालय के डेवलपमेंट रूम में झारखंड पुलिस के वेबसाइट पर कार्य होते थे जिसके अंतर्गत अपलोडिंग जैसे कई कार्य किए जाते थे. आग लगने की खबर मिलते ही पुलिस मुख्यालय में अफरा-तफरी मच गई.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:राजधानी रांची के धुर्वा स्थित झारखंड पुलिस मुख्यालय के डाटा सेंटर में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई. जिसकी चपेट में आने से कई कंप्यूटर्स जलकर राख हो गए हैं. आगलगी की खबर जैसे ही फायर ब्रिगेड टीम को मिली मौके पर पहुंची टीम ने कड़ी मश्क्कत के बाद आग काबू पाया लेकिन इस बीच डेवलपमेंट रूम में रखी वायर, केबलऔरअन्य उपकणें पूरी तरह जल गए है.
डेवलपमेंट रूम में होते थे ये कार्य
बता दें, पुलिस मुख्यालय के डेवलपमेंट रूम में झारखंड पुलिस के वेबसाइट पर कार्य होते थे जिसके अंतर्गत अपलोडिंग जैसे कई कार्य किए जाते थे. आग लगने की खबर मिलते ही पुलिस मुख्यालय में अफरा-तफरी मच गई. इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता, डेवलपमेंट में रखे 40 कंप्यूटर और 10 AC आग में जलकर स्वाहा हो गया.
शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग
बताया जा रहा है कि डाटा सेंटर में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. कंप्यूटर से जुड़े इलेक्ट्रिक कनेक्शन को रात में बंद नहीं किया गया था. जिसके कारण शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इस आगलगी को पुलिस मुख्यालय की तरफ से बेहद गंभीर माना गया है. फिलहाल पूरे मामले में जांच की जा रही है. मामले में जांच के दौरान जो दोषी पाए जाएंगे उन पर कड़ी कार्रवाई होना तय है.
आगलगी को लेकर पुलिस मुख्यालय के कुछ कर्मियों ने बताया कि वायरलेस डिपार्टमेंट के पुलिसकर्मियों की डेटा सेंटर में ड्यूटी होती है मगर नाइट ड्यूटी में वे नहीं आते हैं और सारा काम प्राइवेट कर्मचारियों पर छोड़ा जाता है.









