Loading...
बगहा में भव्य तुलसी विवाह संपन्न, 51 हजार दीप प्रज्वलित कर मनाया गया उत्सव
बगहा नगर के बाबा विशंभर नाथ शिव मंदिर प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर प्रबंधन समिति के द्वारा मां तुलसी एवं भगवान शालिग्राम का विवाह भव्य रूप से संपन्न कराया गया. संध्याकाल में 51000 दीप प्रज्वलित करके इस विवाह उत्सव को मनाया गया.
Priyanka Tiwary
By: Priyanka Tiwary 01 Nov 2025, 04:24 pm (IST)
1 MIN READ

NAXATRA NEWS
BAGHA: बगहा नगर के बाबा विशंभर नाथ शिव मंदिर प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर प्रबंधन समिति के द्वारा मां तुलसी एवं भगवान शालिग्राम का विवाह भव्य रूप से संपन्न कराया गया. विवाह के कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार दोपहर 1 बजे से पूरे नगर में भगवान शालिग्राम की भव्य बारात निकाली गई, जबकि संध्याकाल में 51000 दीप प्रज्वलित करके इस विवाह उत्सव को मनाया गया.
तुलसी विवाह के अवसर पर बाबा विशंभर नाथ शिव मंदिर प्रांगण में 51000 दीप प्रज्वलित किया गया, विवाह उत्सव में पूरे नगरवासी सपरिवार भाग लिए. दीप प्रज्वलन और विवाह के बाद प्रसाद वितरण किया गया. इस विवाह कार्यक्रम का आयोजन बाबा विशंभर नाथ शिव मंदिर प्रबंधन समिति के द्वारा किया गया.
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









