गिरिडीह में गुरु नानक जयंती पर शहर में निकली भव्य प्रभात फेरी, पंजाबी मुहल्ला में हुआ अरदास
गुरुनानक देव के 556वें प्रकाश पर्व को लेकर गिरिडीह जिले में प्रभात फेरी का आयोजन जारी है. इस कड़ी आज यानी शनिवार को पंजाबी मुहल्ला से प्रभात फेरी निकाला गया. जिसमें सिख समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया.

Giridih: जिले में गुरुनानक देव के 556वें प्रकाश पर्व को लेकर प्रभात फेरी का आयोजन लगातार जारी है. इसी कड़ी शनिवार (1 नवंबर 2025) को पंजाबी मुहल्ला से प्रभात फेरी निकाला गया. इस दौरान शहर के कई हिस्सों से गुजरते हुए पंजाबी मुहल्ला पहुंचा. जहां, गुरदीप सिंह बग्गा के आवास पर साख संगत ने गुरु नानक जी का अरदास किया. मौके पर शब्द कीर्तन जारी रहा.
बता दें, अहले सुबह प्रभात फेरी निकाला गया जिसमें काफी संख्या में सिख समाज के लोग शामिल हुए. इस दौरान गुरुद्वारा के मुख्य पुजारी ने अरदास किया. वहीं, प्रभात फेरी में डॉक्टर अमरजीत सिंह सलूजा, सरदार हरमिन्दर सिंह बग्गा, नरेन्द्र सिंह बग्गा, जगजीत सिंह बग्गा, अंकित सिंह, जसविंदर कौर कालरा, राजू चावला, सुधीर आनंद, अमरजीत कौर, राजेंद्र सिंह बग्गा समेत काफी संख्या में सिख समाज लो शामिल हुए.
रिपोर्ट- मनोज कुमार पिंटू









