पत्नी के चेहरे पर दहेज लोभी पति ने फेंका चूल्हे में खौलता 'मार', गंभीर रुप से झुलसी
किशनगंज में दहेज लोभी पति ने अपनी पत्नी के चेहरे पर चूल्हे में खौलता गर्म 'मार' फेंक दिया. जिससे पत्नी बुरी तरह से झुलस गई है. घटना के बाद महिला तड़पती रही लेकिन पति और ससुराल वालों ने उन्हें अस्पताल लेने की कोशिश नहीं की.

Kishanganj (Bihar): किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड स्थित दस्तकखोल गांव से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे. दरअसल, यहां दहेज लोभी एक पति ने अपनी पत्नी के साथ बर्बरतापूर्वक व्यवहार किया है. उसने पत्नी के चेहरे पर चूल्हे में खौलता 'मार' (चावल का माड़) फेंक दिया. जिससे पत्नी बुरी तरह से झुलस गई है. पीड़ित महिला का नाम नफीसा खातून है जिसे गंभीर हालत में किशनगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज जारी है.
परिजनों ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि नफीसा की शादी 8 साल पहले दस्तकखोल के रहने वाले अजीजुल हक के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही नफीसा को दहेज की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था, ससुराल वाले अक्सर उसके साथ मारपीट और मानसिक उत्पीड़न जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे थे.
खाना बना पत्नी से हुई कहासुनी, तभी पति ने...
नफीसा के मामा श्याम मोहम्मद ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि नफीसा घटना के वक्त रसोई में खाना बना रही थी इस दौरान पति अजीजुल के साथ किसी बात को लेकर नफीसा की कहासुनी हुई. तभी अचानक पति ने गुस्से में चूल्हे पर खौल रहा चावल हांडी उठाई और डायरेक्ट नफीसा के चेहरे पर फेंक दी. इस दौरान पत्नी चिल्लाने लगी और नीचे गिर गई.
तड़पती रही नफीसा, लेकिन पति ने अस्पताल लेने की नहीं की कोशिश
मामा ने आगे उन्होंने बताया कि घटना के करीब आधे घंटे तक नफीसा तड़पती रही लेकिन न तो पति और न ही ससुराल वालों ने उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश की. नफीसा के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचें और उन्होंने घटना की जानकारी नफीसा के मामा श्याम मोहम्मद को दी.
पति और ससुराल वालों के खिलाफ FIR दर्ज करवाने की तैयारी में परिजन
घटना की जानकारी मिलते ही नफीसा के परिजन उसके ससुराल पहुंचे और उन्होंने डायल-112 में कॉल कर पुलिस के सहयोग से उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि महिला के चेहरे और मुंह में गहरे जलन के निशान हैं महिला की स्थिति अब भी गंभीर है. हालांकि मामले में अबतक महिला के परिजनों ने कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. लेकिन उन्होंने नफीसा के साथ दहेज प्रताड़ना, मारपीट और जानलेवा हमला करने के आरोप में FIR दर्ज करवाने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं मामले में पुलिस ने कहा कि मामले में शिकायत मिलते ही आरोपी पति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट- शम्भु कुमार









