गिरिडीह में जर्जर सड़क ने ली एक छात्र की जान, हजारीबाग जाने के लिए ऑटो से बस स्टैंड जा रहे दो दोस्त
गिरिडीह के छोटकी खरगडीहा–बेंगाबाद मुख्य मार्ग पर पेसराटांड़ के समीप भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसकी चपेट में आने से एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में मृतक का दोस्त गंभीर रुप से घायल है.

Giridih: गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 18 वर्षीय छात्र की जान चली गई. जबकि हादसे की चपेट में आने से उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है. बता दें, यह सड़क हादसा छोटकी खरगडीहा–बेंगाबाद मुख्य मार्ग पर पेसराटांड़ के समीप उस समय हुआ. जब सवारियों से भरी एक ऑटो तेज रफ्तार में जर्जर सड़क पर संतुलन खोकर पलट गई.
इस हादसे में पिपरिटांड गांव का रहने वाला छात्र सतीश कुमार (18 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि गांव के ही रहने वाला एक अन्य छात्र अमित कुमार यादव गंभीर रूप से घायल हो गया है. वहीं, ऑटो में सवार अन्य यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं. जानकारी के अनुसार, दोनों छात्र हजारीबाग में रहकर पढ़ाई करते थे और गिरिडीह से ऑटो पकड़कर हजारीबाग जाने के लिए बस स्टैंड की ओर जा रहे थे. लेकिन इसी बीच अचानक पिपरिटांड के पास जर्जर सड़क पर ऑटो चालक ने वाहन का नियंत्रण खो दिया जिससे ऑटो पलट गई.
वहीं इस हादसे की जानकारी जैसे ही स्थानीय ग्रामीणों को मिली वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जहां शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा.
रिपोर्ट- मनोज कुमार पिंटू / दीपक पाठक









