झारखंड की बेटी ने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर बढ़ाया राज्य का मान, ऑस्ट्रेलिया में दी विशेष शोध की प्रस्तुति
झारखंड की जानी-मानी नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर भारती कश्यप ने ऑस्ट्रेलिया में आयोजित रॉयल ऑस्ट्रेलियन एंड न्यूजीलैंड कॉलेज के वार्षिक सम्मेलन में अपने विशेष शोध पर प्रस्तुति दी. इसके साथ ही, उन्होंने झारखंड में स्वास्थ्य और नेत्रदान के क्षेत्र में भी कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं.

JHARKHAND (RANCHI): झारखंड की प्रतिष्ठित नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर भारती कश्यप ने एक बार फिर राज्य का नाम रौशन किया. उन्हें RANZCO (Royal Australian and New Zealand College of Ophthalmologists) द्वारा ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में आयोजित 56वें वार्षिक साइंटिफिक कॉन्ग्रेस में बतौर अतिथि वक्ता आमंत्रित किया गया. यह सम्मान, राज्य और देश के चिकित्सा क्षेत्र में उनकी विशिष्ट पहचान को दर्शाता है.

डॉक्टर कश्यप द्वारा प्रस्तुत शोध
इस सम्मेलन में, डॉक्टर भारती कश्यप ने पटेला फ्रैक्चर से संबंधित अपने विशेष शोध पर प्रस्तुति दी. पटेला फ्रैक्चर एक जटिल सर्जिकल प्रक्रिया है, जिसे कश्यप मेमोरियल आई हॉस्पिटल में विकसित किया गया है. इस सर्जिकल पद्धति के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने इसपर वैश्विक स्तर पर सराहना प्राप्त की. डॉक्टर कश्यप का यह कार्य न केवल भारतीय चिकित्सा समुदाय के लिए, बल्कि विश्वभर में नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान है.

सम्मेलन में भारतीय विशेषज्ञों की भागीदारी
इस सम्मेलन में भारत से केवल 10 विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया था. इनमें एम्स नई दिल्ली की हेड डॉक्टर राधिका टंडन, डॉ. पार्थ विश्वास, और डॉ. ललित वर्मा जैसे वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ शामिल थे. डॉक्टर बीपी कश्यप ने बच्चों में होने वाली मोतियाबिंद की जटिल ऑपरेशन तकनीकों पर अपने विचार साझा किए, जिसे भी सम्मेलन में बहुत सराहा गया.
महिला नेत्र विशेषज्ञ मंच पर डॉ. भारती कश्यप का योगदान
डॉक्टर भारती कश्यप का योगदान न केवल चिकित्सा क्षेत्र में है, बल्कि उन्होंने महिलाओं के लिए विशेष राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर नेत्र विज्ञान में महिलाओं की भूमिका और उनके सशक्तिकरण पर भी विचार रखे हैं. वे महिला नेत्र विशेषज्ञ मंच की सक्रिय सदस्य रही हैं और उनकी नेतृत्व क्षमता ने कई महिलाओं को इस क्षेत्र में प्रोत्साहित किया है.
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उनके योगदान
डॉक्टर भारती कश्यप ने अमेरिकन सोसायटी ऑफ कैटेरेक्ट एंड रेफ्राक्टिव सर्जरी के वार्षिक अधिवेशन में भी भाग लिया था, जहां उन्होंने दो महत्वपूर्ण शोध पत्र प्रस्तुत किए. इसके अलावा, झारखंड में सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन अभियान चलाकर उन्होंने हजारों महिलाओं को जागरूक किया और स्क्रीनिंग कार्यक्रमों से उन्हें लाभान्वित किया.
झारखंड में नेत्रदान आंदोलन और कश्यप मेमोरियल आई बैंक
झारखंड में नेत्रदान आंदोलन को मजबूत करने में डॉक्टर भारती कश्यप की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. कश्यप मेमोरियल आई बैंक और आई डोनेशन अवेयरनेस क्लब की स्थापना कर उन्होंने राज्य में नेत्रदान की जागरूकता बढ़ाई. साथ ही, नेत्र रोगों के इलाज के लिए उन्होंने कई सामाजिक कार्य किए हैं, जिनसे लाखों लोग लाभान्वित हुए हैं.
सामाजिक कार्य और झारखंड में स्वास्थ्य सेवाएं
डॉक्टर भारती कश्यप न केवल एक चिकित्सक हैं, बल्कि एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं. उन्होंने विजन फॉर झारखंड और विजन फॉर तंग झारखंड जैसे अभियानों के माध्यम से 20 लाख से ज्यादा सरकारी स्कूलों के बच्चों को मुफ्त चश्मे दिए और मोतियाबिंद के सफल ऑपरेशन कर उन्हें फिर से जीवन दिया.
झारखंड में क्वालिटी नेत्र सेवा
डॉक्टर भारती कश्यप ने NEBH क्वालिटी मान्यता प्राप्त कश्यप मेमोरियल आई हॉस्पिटल की स्थापना कर झारखंड के दूर-दराज इलाकों में गुणवत्तापूर्ण नेत्र चिकित्सा सेवा प्रदान की है. उनका यह प्रयास झारखंड के पिछड़े इलाकों में भी उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में सफल रहा है.









