गिरिडीह में साइकिल रैली का आयोजन, DC और SP सहित कई पदाधिकारियों ने लिया हिस्सा
झंडा मैदान से साइकिल रैली निकाली गई जो शहर को भ्रमण करते हुए खंडोली पर्यटन स्थल तक पहुंची. इस दौरान जिला के युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला.

Giridih: झारखंड के 25वें स्थापना दिवस को लेकर इस बार राज्य के लोगों में उत्साह है. राजधानी रांची में स्थापना दिवस को रजत जयंती के रुप में भव्य रुप में मनाया जाएगा. इसकी तैयारी जोरों से चल रही है. दरअसल, आपको बता दें, झारखंड राज्य के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में राज्य सरकार की तरफ से कार्यक्रमों की एक लंबी श्रृंखला तैयार की गई है. जिसके तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
इधर, गिरिडीह जिले में प्रत्येक दिन अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इसमें फिजिकल फिटनेस को भी ध्यान दिया गया है आज गुरुवार (13 नवंबर 2025) को जिले में गिरिडीह जिला प्रशासन ने साइकिल रैली का आयोजन किया. इस दौरान डीसी रामनिवास यादव, एसपी डॉ विमल कुमार, डीएफओ मनीष तिवारी, सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, उप नगर आयुक्त प्रशांत लायक समेत कई पदाधिकारी, कर्मी और स्कूल के छात्र-छात्राएं भारी संख्या में शामिल हुए.
जिले के झंडा मैदान से साइकिल रैली निकाली गई जो शहर को भ्रमण करते हुए खंडोली पर्यटन स्थल तक पहुंची. इस दौरान जिला के युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला. युवाओं के साथ डीसी, एसपी, सहित अन्य पदाधिकारी और कर्मी साइकिल रैली के जरिए खंडोली पहुंचे. मौके पर उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि फिजिकल फिटनेस शरीर के लिए बेहद जरुरी है. राज्य के स्थापना दिवस में युवाओं को दुरुस्त होना जरूरी है.
रिपोर्ट- मनोज कुमार पिंटू









