एटीएम में टेप लगाकर करता था चोरी, गिरिडीह में लोगों की मदद से शातिर युवक गिरफ्तार
गिरिडीह में एटीएम में ब्लैक टेप लगाकर पैसे चोरी करने वाले धनबाद निवासी आनंद रवानी को स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने धर दबोचा. तीन साथी फरार हो गए. आरोपी ट्रांजेक्शन पूरा होते ही एटीएम से नकदी निकालकर भाग जाता था.

JHARKHAND (GIRIDIH): गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में सोमवार को स्थानीय लोगों की सतर्कता से एटीएम फ्रॉड करने वाले एक शातिर युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया. धनबाद निवासी आनंद रवानी अपने तीन साथियों के साथ सिहोडीह के एक एटीएम के पास चोरी की योजना बना रहा था. वह एटीएम में पहले से ब्लैक टेप लगा देता था, जिससे लेन-देन के दौरान पैसे बाहर नहीं निकलते थे और ग्राहक समझ नहीं पाते कि ट्रांजेक्शन पूरा हो चुका है.
इसी दौरान एक व्यक्ति एटीएम से पैसे निकालने पहुंचा. लेन-देन पूरा होने के बाद भी पैसे बाहर न आने पर वह बगल के दूसरे एटीएम चला गया. कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर 10 हजार रुपये निकासी का मैसेज आया, तो वह तुरंत पहले एटीएम लौटा. वहां उसने आनंद रवानी को एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश करते देखा. जैसे ही आरोपी ने उसे देखा, वह भागने लगा. व्यक्ति के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने दौड़कर आरोपी को पकड़ लिया, जबकि उसके तीन साथी मौके से फरार हो गए.
सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस आनंद रवानी से पूछताछ कर रही है और फरार साथियों की तलाश जारी है.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू









