हजारीबाग में होटल के बाहर खड़ी कार में अचानक लगी भीषण आग, जलकर खाक
हजारीबाग जिले में अचानक एक कार में भीषण आग लग गई जिससे कार जलकर राख हो गई. गनीमत रही कि हादसे के वक्त कार में कोई भी व्यक्ति सवार नहीं था. वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

Hazaribag: जिले में एक कार में अचानक आग लग गई, जिससे कार जलकर राख हो गई. बता दें, यह हादसा जिले के मांडूडीह के पास का है जहां खड़ी-खड़ी एक वैगनआर कार में अचानक आग लग गई. आसपास के लोगों ने कार पर पानी फेंकते हुए आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग और भड़कती जा रही थी. इधर इस हादसे की जानकारी के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची जो आग पर काबू पाने के प्रयास में लगे है.
वहीं, कार सवार युवक ने बताया कि कार में उसके साथ एक अन्य सवार था. दोनों गोड्डा के रहने वाले है और वे वहां से हजारीबाग स्थित मांडूडीह पहुंचे. जिसके बाद यहां कार रोककर वे नाश्ता करने के लिए होटल गए लेकिन होटल से बाहर आने के बाद उन्होंने देखा कि कार धूं-धूंकर जल रही है. इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. अगर वे 5 मिनट पहले होटल न जाकर कार में ही बैठे रहते तो वे इस हादसे का शिकार हो सकते थे. युवक ने बताया कि कार के मालिक का नाम जेई में जूनियर इंजीनियर केके विभा मंडल है जो फिलहाल देवघर एनआरपी में पोस्टेड है.









