शादी में ''रसगुल्ले'' पर बवाल...आपस में भिड़े दुल्हा और दुल्हन पक्ष, एक दूसरे पर जमकर बरसाई बर्तन और कुर्सियां
बोधगया से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल, यहां एक शादी समारोह में दुल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसकी पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. वीडियो में दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे पर कुर्सियां, बर्तन और लात-घूंसे मारते दिख रहे हैं. वहीं इस घटना के बाद दुल्हन पक्ष ने शादी से ही इंकार कर दिया.

Bodhgaya (Bihar): बिहार के गया से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. बता दें, शादी समारोह के दौरान अचानक दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट, धक्का-मुक्की हुई. यहां तक कि लोगों ने एक-दूसरे पर दमभर कुर्सियां और बर्तन उठा-उठाकर फेंका. इस बवाल ने मामला इतना बढ़ा दिया कि अंत में शादी भी रद्द हो गई.
शादी समारोह में हुए इस बवाल में दोनों परिवारों में तनाव का माहौल बन गया है. वहीं घटना के बाद दुल्हन पक्ष ने शादी करने से साफ मना कर दिया. आपको बता दें, यह पूरा मामला गया जिले के बोधगया का है जहां एक निजी होटल में शादी समारोह का आयोजन किया गया था लेकिन शादी का माहौल अचानक जंग के अखाड़ा में परिवर्तित हो गया. यह पूरी घटना 29 नवंबर (शनिवार) की बताई जा रही है जिसकी CCTV फुटेज अब सामने आई है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दुल्हा और दुल्हन पक्ष के लोग किस तरह एक-दूसरे पर टूट पड़े है और वे कुर्सियां और बर्तन उठा-उठाकर एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं.
जानें क्या है पूरा मामला
29 नवंबर को बोधगया के एक निजी होटल में शादी समारोह का आयोजन किया गया था. इस समारोह के लिए दुल्हन पक्ष के लोग पहले से होटल में आकर ठहरे थे. वहीं हथियारा गांव से दुल्हा बारात लेकर होटल पहुंचा. शादी की रस्में शुरू हो गई थी. जयमाला से लेकर कई रस्में पूरी हो गई थी मंडप में दुल्हा और दुल्हन को बैठाकर सिर्फ विवाह ही होना बाकी था कि तभी अचानक खाने के काउंटर में हंगामा शुरू हो गया. वो भी सिर्फ 'रसगुल्ले' के खत्म होने पर. समारोह के खाने में रसगुल्ला की मात्रा कम होने पर दुल्हन पक्ष के लोगों ने आपत्ति जताई. लेकिन कहासुनी का यह मामला देखते ही देखते बढ़ गया और दोनों पक्ष के लोग बहस करने लग गए.
दुल्हन पक्ष वालों कर रद्द कर दी शादी !
विवाद थमने के बजाय बढ़ते ही गया और लोग हाथापाई में उतारू हो गए और फिर आसपास पड़ी कुर्सियां, बर्तन और हाथ में जो आया लोगों ने जमकर एक-दूसरे पर हमला किया. इस दौरान चीख-पुकार मच गई और शादी का माहौल पूरी तरह से बिगड़ गया. यह पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि लोग एक दूसरे पर किस कदर टूट पड़े है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. रसगुल्ले को लेकर शुरू हुए इस झड़प में दुल्हा और दुल्हन पक्ष के कई लोग घायल हुए है. वहीं इस घटना के बाद नाराज दुल्हन पक्ष के लोगों ने शादी ही रद्द कर दी.
दुल्हा पक्ष वाले क्या कह रहे ?
इधर, इस मामले में दूल्हा के पिता महेंद्र प्रसाद ने बताया, कि विवाद सिर्फ रसगुल्ले को लेकर हुआ था, लेकिन दुल्हन पक्ष ने उन लोगों पर दहेज मांगने का झूठा आरोप लगाकर बोधगया थाना में मुकदमा दर्ज करवा दिया. उनका कहना है कि मुकदमे के बाद भी वे शादी कराने के लिए तैयार थे, लेकिन दुल्हन पक्ष किसी भी हालत में तैयार नहीं हुआ.
वहीं दूल्हा की मां मुन्नी देवी ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब दोनों पक्ष समझौते के करीब थे, तभी दुल्हन पक्ष के लोग शादी में लाए गए जेवर–गहने को उठा ले गए और दुल्हन को साथ लेकर होटल से निकल गए. उन्होंने कहा कि शादी के लिए होटल की बुकिंग भी दूल्हा पक्ष की तरफ से करवाई गई थी. शादी के लिए आज भी वे तैयार हैं, लेकिन दुल्हन पक्ष अड़ा हुआ है.
बवाल के बाद दूल्हे के चचेरे भाई बताया कि दूल्हा पक्ष की तरफ से शादी का पूरा इंतजाम किया गया था सारी व्यवस्था होटल में की गई थी. शादी के दौरान खाने को लेकर थोड़ी कहासुनी हो गई और इसी बीच मारपीट शुरू हो गई. घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर चली गई लेकिन अब दुल्हन पक्ष वाले शादी से इनकार कर रहे है मगर हम पिछले 4 दिनों से प्रयास कर रहे हैं कि किसी भी तरह शादी संपन्न हो जाए. क्योंकि हम शादी करने के लिए बारात लेकर आए थे.
रिपोर्ट- जितेंद्र कुमार









