पतंग उड़ाते-उड़ाते 2 मंजिले छत से नीचे गिरा 12 साल का बच्चा, स्थिति नाजुक
2 मंजिले छत से 12 साल का एक बच्चा पतंग उड़ाते-उड़ाने नीचे जा गिरा. जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. हादसे के बाद बच्चा को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.

Jharkhand (Dhanbad): जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र के बैलगाड़ियां टाउनशिप में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. जिसकी चपेट में आने से 12 साल का एक बच्चा गंभीर रुप से घायल हो गया है. हादसे के बाद बच्चा को आनन-फानन में हॉस्पिटल पहुंचाया गया है जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.
बता दें, थाना क्षेत्र के बैलगाड़ियां टाउनशिप निवासी नारायण साह का बेटा दिव्यांशु कुमार (12 वर्ष) दो मंजिला शॉपिंग कॉम्पलेक्स की छत से नीचे जा गिरा. बताया जा रहा है कि वह अन्य बच्चों के साथ पतंग उड़ा रहा था. और पतंग उड़ाते-उड़ाते उसका संतुलन बिगड़ गया और वह दो तल्ले से नीचे धड़ाम हो गया. छत से नीचे गिरने के कारण उसके सिर और नाक में गंभीर चोट आई है जिससे काफी रक्तस्रव होने लगा. वहीं इस घटना के बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी का मच गया.
हादसे के तुरंत बाद परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से दिव्यांशु को आनन-फानन में धनबाद के SNMMCH (शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल) पहुंचाया. और उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार, दिव्यांशु को सिर में गहरी चोट लगी है जिससे रक्तस्रव होता ही जा रहा है. डॉक्टर उसकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है. हालांकि डॉक्टरों ने उसकी स्थिति नाजुक बताई है.
इधर, इस घटना को लेकर स्थानीय निवासी डब्लू कुमार ने बताया कि क्षेत्र में बच्चों के खेलने की सुरक्षित व्यवस्था नहीं है. अधिकतर बच्चे पतंग उड़ाने छत पर चले जाते हैं. इसी दौरान यह हादसा हो गया. उन्होंने बताया कि बच्चे के कान और नाक से भी खून निकल रहा था, जिससे उसकी हालत और गंभीर हो गई. फिलहाल पूरा परिवार सदमे में है.
रिपोर्ट- बंटी विश्वकर्मा









