2026 T20 World Cup : भारत–श्रीलंका में बजेगा क्रिकेट का बिगुल, तारीखें हुई निर्धारित
2026 में आयोजित होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के टी20 फॉर्मेट के आयोजन की मेजबानी को लेकर प्रारूप तय कर लिए गए हैं. ICC द्वारा जारी सूचना के अनुसार इसके मेजबान देश भारत और श्रीलंका रहने वाले हैं. चैंपियन के खिताब को अपने पास ही रखने की सोच के साथ वर्ल्ड कप में परफॉर्म करने का प्रयास करेगी भारतीय टीम.

NAXATRA SPORTS DESK
ICC Men’s T20 World Cup 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका में 7 फरवरी से 8 मार्च तक होगा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को फाइनल के लिए संभावित स्थल माना गया है. पिछली बार इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी जीती थी, और अब सभी की नजरें भारत की मेजबानी पर हैं.
मुख्य बिंदु - आयोजन और स्थल
- टूर्नामेंट फरवरी-मार्च 2026 में भारत + श्रीलंका में आयोजित होगा.
- अहमदाबाद, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, मुंबई प्रमुख शहर होंगे.
- फाइनल नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने की संभावना है.
संभावित तारीखें
- टूर्नामेंट की अस्थायी तारीखें 7 फरवरी से 8 मार्च 2026 घोषित की गई हैं.
- ICC द्वारा आधिकारिक पुष्टि जल्द की जाएगी.
पिछला वर्ल्ड कप 2024 : भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर जीता था खिताब
ऑस्ट्रेलिया में खेले गए T20 World Cup 2024 के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को एक अविस्मरणीय मुकाबले में 7 रनों से पछाड़कर ट्रॉफी अपने नाम की थी. भारतीय फैंस आखिरी मुकाबले में सूर्यकुमार यादव द्वारा लपके गए कैच को तो नहीं भूल सकते, साथ ही बुमराह की घातक गेंदबाजी और विराट कोहली की फाइनल में खेली विस्फोटक 76 रनों की पारी अब तक फैंस के जहन में बनी हुई है.
महत्त्व
यह टूर्नामेंट एशिया में क्रिकेट के पुनर्जागरण की झलक दिखाएगा. भारत-श्रीलंका की साझा मेजबानी क्षेत्रीय एकता, बड़े क्रिकेट बाजार और दर्शक-संस्कृति के नए युग की शुरुआत मानी जा रही है.









