Loading...
NCC कैडेट नामांकन के लिए संपन्न हुई लिखित परीक्षा, दी गई अनुशासन की सीख
मारवाड़ी महाविद्यालय में एनसीसी कैडेट नामांकन की लिखित परीक्षा संपन्न हुई. अनुशासन की सीख दी गई. सफल विद्यार्थियों की मौखिक परीक्षा पूजा अवकाश के बाद नवम्बर के प्रथम सप्ताह में होगी.
Alok Pathak
By: Alok Pathak 17 Oct 2025, 03:22 pm (IST)
1 MIN READ

रांची : बीते दिनों NCC कैडेट की शारीरिक परीक्षा में उतीर्ण हुए प्रतिभागियों की लिखित परीक्षा गुरुवार को संपन्न कर ली गई. इस दौरान मौके पर उपस्थित एसोसिएट एन.सी.सी. ऑफिसर द्वारा अनुशासन बरतने की सीख भी दी गई. एन.सी.सी. ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ. अवध बिहारी महतो की देखरेख में शारीरिक परीक्षा ली गई थी.
बता दें कि उक्त लिखित परीक्षा के सफल विद्यार्थियों को मौखिक परीक्षा में शिमिल किया जाएगा. जानकारी दी गई कि पूजा अवकाश के बाद मौखिकी परीक्षा नवम्बर के पहले सप्ताह में ली जाएगी.
नामांकन परीक्षा को सफल बनाने में अंडर ऑफिसर त्रिदेव कुमार, अंडर ऑफिसर आलोक तिग्गा, सार्जेंट अमित कुमार सिंह, सार्जेंट रौशन मुंडा व अन्य का योगदान अहम रहा. मारवाड़ी महाविद्यालय एन.सी.सी. कम्पनी में उपरोक्त नामांकन की संपूर्ण प्रक्रिया संपन्न हुई.
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









