World Blitz Chess Championship: मैग्नस.. अर्जुन के खिलाफ खा गए मात, मेज पर हाथ पटककर जताया गुस्सा
विश्व के नंबर वन खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन मंगलवार को हुए World Blitz Chess Championship के मैच में अर्जुन एरिगेसी के खिलाफ हार गए. जिसके साथ अर्जुन ने चैंपियनशिप के पहले ही दिन बढ़त भी हासिल कर ली है. हालांकि अभी छह राउंड खेलकर खिलाड़ी सेमीफाइनल में पहुंचेंगे.

World Blitz Chess Championship: विश्व ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप के पहले दिन ही अर्जुन एरिगेसी ने मैग्नस कार्लसन को हराकार बढ़त बना ली है. वे यह बढ़त मैक्सिम वाचियर लाग्रेव और फैबियानो कारुआना के साथ साझा कर रहे हैं.
पहले दिन ही बना ली है बढ़त
भारत के शीर्ष ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी ने अपने मजबूत एंडगेम और त्वरित गणना करने के कौशल का शानदार नमूना पेश करते हुए विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हराकर विश्व ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप के पहले दिन संयुक्त बढ़त हासिल की है.
अर्जुन को मिले 10 अंक
इसके बाद एरिगैसी ने एक अन्य शीर्ष ग्रैंडमास्टर नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव को भी हराया और तीन अन्य गेम ड्रॉ कर लिए. इस तरह से एरिगैसी ने पहले दिन 10 अंक हासिल किए और वह मैक्सिम वाचियर लाग्रेव और अमेरिकी ग्रैंडमास्टर फैबियानो कारुआना के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं.
मेज पर हाथ मार, मैग्नस ने फिर जाहिर किया गुस्सा
संयोग से तब अलेक्जेंडर ग्रिशुक वहां से गुजर रहे थे, उन्होंने जल्दी से रास्ते से हटने की कोशिश की. जब तक कार्लसन ने अपनी रानी उठाई और उसे वापस बोर्ड पर रखा, तब तक उनका समय समाप्त हो चुका था. कार्लसन अपना गुस्सा नहीं छिपा सके और उन्होंने मेज पर मुक्का मारकर उसे बुरी तरह हिला दिया, हालांकि एरिगैसी इससे अविचलित रहे.
मैग्नस इसी साल डी गुकेश से हार चुके हैं
कार्लसन ने इसी साल नॉर्वे शतरंज प्रतियोगिता में भारत के डी गुकेश से हारने के बाद मेज पर इसी तरह से हाथ पटका था. शीर्ष पर काबिज खिलाड़ियों से ठीक पीछे छह खिलाड़ी हैं, जिनके समान 9.5 अंक हैं. विश्व ब्लिट्ज 2024 के सह-चैंपियन कार्लसन और इयान नेपोम्नियाची के संभावित 13 में से नौ अंक हैं.
छह राउंड का है सेमीफाइनल तक का सफर
फाइनल में पहुंचने के लिए सेमीफाइनल का खेल बाकी है और सेमीफाइनल तक भी तभी पहुंचा जा सकेगा जब छह राउंड पार करेंगे. इस बीच महिला वर्ग में दो बार की विश्व रैपिड चैंपियन कोनेरू हम्पी रविवार को रैपिड वर्ग में कांस्य पदक जीतने के दौरान दिखाए गए अपने प्रदर्शन को दोहरा नहीं सकीं और 10 राउंड के बाद संयुक्त रूप से 61वें स्थान पर खिसक गईं, उनका दिन पांच अंकों के साथ समाप्त हुआ, जहां उनके साथ चीन की ग्रैंडमास्टर टैन झोंगयी भी हैं.
शीर्ष 4 खिलाड़ी पहुंचेंगे सेमीफाइनल में
महिला विश्व कप विजेता दिव्या देशमुख छह अंकों के साथ संयुक्त रूप से 30वें स्थान पर हैं जबकि ग्रैंडमास्टर डी हरिका और आर वैशाली के समान 5.5 अंक हैं. महिला वर्ग में मंगलवार को पांच और राउंड खेले जाएंगे, जिनमें से शीर्ष चार खिलाड़ी सेमीफाइनल में पहुंचेंगे और उसके बाद फाइनल खेला जाएगा.









