पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या, पुलिस ने घाटी से बरामद किया शव
प्रेम प्रसंग में हत्या का एक मामला झारखंड की धरती से सामने आया है. जहां महिला ने अपने प्रेमी व अन्य साथियों के साथ एक षड्यंत्र को अपने ही पति की हत्या कर अंजाम दे दिया. पुलिस ने संघरा की घाटी से युवक का शव बरामद किया है.

JHARKHAND (CHATRA): चतरा पुलिस ने हंटरगंज थाना क्षेत्र के आसनाडाहा गांव में हुए एक सनसनीखेज अपहरण और हत्याकांड का खुलासा कर लिया है. इस मामले में संजू भारती की पत्नी रीता कुमारी और उसके प्रेमी अरविंद भारती पर संजू को रास्ते से हटाने का षड्यंत्र रचने का आरोप था.
पत्नी रीता और एक सहयोगी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम ने जाँच शुरू की. पहले गिरफ्तार की गई पत्नी रीता कुमारी लगातार पुलिस को गुमराह कर रही थी. अनुसंधान में, पुलिस ने फरार चल रहे अप्राथमिकी अभियुक्त रिशु कुमार को मुगलसराय स्टेशन से गिरफ्तार किया. रिशु कुमार की निशानदेही पर, पुलिस ने संघरी घाटी, चतरा से अपहृत संजू भारती का शव और हत्या में उपयोग किया गया स्कॉर्पियो वाहन (JH02AY-6135) बरामद किया है.
घिनौने कृत्य को दिया अंजाम, जंगल में फेंक दिया पति का शव
पुलिस के अनुसार उसकी हत्या गत 22 नवंबर को पत्नी रीता देवी ने प्रेमी के साथ मिलकर करा दी थी. संजू 22 नवंबर को डुमरी बैंक की शाखा में पैसे की निकासी के लिए गया था, लेकिन उसके बाद से वह घर नहीं लौटा. इसे लेकर संजू के भाई संजय भारती ने थाना में अपहरण का आवेदन दिया था और हत्या की आशंका जतायी थी. छानबीन में पता चला कि संजू की पत्नी रीता देवी का बोड़ा मोड़ निवासी अरविंद भारती से अवैध संबंध था, लेकिन संजू रिश्ते में अड़चन बना हुआ था. उसे रास्ते से हटाने के मनसूबे से पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उसका अपहरण कर लिया. इसके बाद उसकी हत्या कर शव को घाटी के जंगल में फेंक दिया.
मुख्य आरोपी की तलाश में पुलिस
रीता कुमारी और रिशु कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने पुष्टि की है कि रीता और उसके प्रेमी अरविंद भारती ने मिलकर इस जघन्य घटना को अंजाम दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेजा गया है, जबकि मुख्य आरोपी प्रेमी अरविंद भारती और अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है.









