"बड़े बे आबरू होकर तेरे कूचे से निकले हम.." : JMM-महागठबंधन की तकरार पर भाजपा ने कसा तंज
जेएमएम ने फैसला लिया कि चूंकि सीटों पर महागठबंधन से सहमति नहीं बन पा रही है, इसलिए जेएमएम महागठबंधन से अलग 6 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. इस पर शायराना अंदाज में बीजेपी प्रवक्ता ने जेएमएम पर तंज कसा है.

रांची : झारखंड बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने शेरों-शायरी की तर्ज पर राजनीतिक तंज कसा है. दरअसल झारखंड मुक्ति मोर्चा की, आगामी बिहार वि. स. चुनाव में इच्छित सीट न मिलने के कारण, महागठबंधन से नाराजगी थोड़ी बढ़ चुकी है. परिणामस्वरूप जेएमएम ने अलग से 6 सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है.
इसी मुद्दे पर झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष प्रतुल शाहदेव ने मिर्जा गालिब के एक शेर के जरिए तंज कसते हुए कहा - "बड़े बे आबरू होकर तेरे कूचे से निकले हम".
बता दें कि मिर्जा गालिब की एक गजल के एक शेर का ही यह हिस्सा है :
"निकलना ख़ुल्द से आदम का सुनते आए हैं लेकिन
बहुत बे-आबरू हो कर तिरे कूचे से निकले हम"
प्रतुल ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से वह जानना चाहते हैं कि क्या वह इस अपमान का बदला लेने के लिए राजद के मंत्री पर अपने मंत्रिमंडल में हेमंत सरकार कोई एक्शन लेगी या नहीं.









