टीवीएनएल का विरोध, ग्रामिणों ने लगाया वापसी का नारा
लातेहार स्थित रजवार गाँव के ग्रामिणों ने रजवार के ही बाजारटाँड़ परिसर में एक ग्राम सभा का आयोजन किया। ग्राम सभा में तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड कंपनी का विरोध प्रदर्शन करते हुए उन्हें वापस जाने के लिए नारेबाजी की गई।

Ranchi Desk: लातेहार स्थित रजवार गाँव के ग्रामिणों ने रजवार के ही बाजारटाँड़ परिसर में एक ग्राम सभा का आयोजन किया। ग्राम सभा में तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड कंपनी का विरोध प्रदर्शन करते हुए उन्हें वापस जाने के लिए नारेबाजी की गई।
नारेबाजी करते हुए - टीवीएनएल कंपनी वापस जाओ, रजवार कोल ब्लॉक रद्द करो, जल-जंगल जमीन हमारा है, लोकसभा ना विधानसभा सबसे उंचा ग्रामसभा, राज हमारा शासन तुम्हारा नहीं चलेगा - जैसे नारे लगाए।
ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी भूमि माफिया और दलालों के माध्यम से जमीन हड़पना चाहती है।
कॉलमाइंस की कंपनी टीवीएनएल ने ग्रामिणों से उन्हें अपनी जमीन देने की बात कही है। ग्रामिणों का कहना है कि सरकार ग्रामिणों के विकास की बात न सोचकर केवल अपने मुनाफे की बात सोच रही है। उनका यह भी कपना है कि यदि उनसे उनकी जमीन ले जी जाती है तो दर-दर भटकने को मजबूर हो जाएंगे और फिर न सरकार उनके मदद को आएगी न टीवीएनएल।
आयोजित ग्राम सभा की अध्यक्षता ग्राम प्रधान बिंदेश्वर उरांव ने किया।









