कटिहार में जनता के कंधे पर नेताजी का Video Viral, देखें वीडियो
पहले तो सांसद जी ट्रैक्टर में चढ़कर सुदूर बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरान किया और जब जमीन पर चलने की बारी आई तो वे एक कदम भी चल न सकें और बाढ़ पीड़ित जनता के कंधे की ही सवारी कर उन्होंने बाढ़ इलाके को पार किया

मकबूल / Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:बिहार में कटिहार के मनिहारी में विकास कंधे पर चढ़कर बोल रहा है. ये हम नहीं कह रहे हैं. बल्कि एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसमें यह साफ-साफ नजर आ रहा है. हम आपको इसकी तस्वीर भी दिखाएंगे जिसे देखकर आप सब कुछ समझ जाएंगे. दरअसल, आपको बता दें, यह पूरा मामला कटिहार से कांग्रेस सांसद तारिक अनवर से जुड़ा हुआ है. जहां सोशल मीडिया में इनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वे ग्रामीणों के कंधे पर बाढ़ प्रभावित इलाके का निरीक्षण करते हुए नजर आ रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, सासंद तारिक अनवर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर अपने कटिहार संसदीय क्षेत्र पहुंचे थे जहां बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करते हुए सांसद मनिहारी प्रखंड के धुरियाही पंचायत स्थित सोनाखाल के बाढ़ पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे. पहले तो सांसद जी ट्रैक्टर में चढ़कर सुदूर बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा किया और जब जमीन पर चलने की बारी आई तो वे एक कदम भी चल न सकें और बाढ़ पीड़ित जनता के कंधे की ही सवारी कर उन्होंने बाढ़ इलाके को पार किया और लोगों से वे मिलने पहुंचे. जिसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है. सांसद के कंधे पर सवारी का वीडियो के सामने आने के बाद विपक्षी दलों ने कांग्रेस को अड़े हाथों लेना शुरू कर दिया है.
वहीं, इस संबंध में कटिहार कांग्रेस अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा है कि बाढ़ ग्रस्त इलाके में लोगों की समस्या को समझने के लिए सांसद तारिक अनवर सुदूर इलाके तक पहुंचे. जहां अचानक उनकी तबीयत खराब होने की वजह से वे ठीक से चल नहीं पा रहे थे इसी वजह लोगों ने उन्हें अपने कंधे पर उठाकर बाढ़ प्रभावित इलाके का निरीक्षण करवाया. इस मामले में अपनी सफाई देते हुएसांसद तारिक अनवरने कहा कि पानी और कीचड़ देखकर ग्रामीणों ने खुद उनसे गुजारिश की थी कि वे उनके कंधे पर बैठकर रास्ता पार कर लें. और ग्रामीणों के इस अनुरोध को वे नहीं ठुकरा सकें.
जानें क्या है पूरा मामला
बता दें, बारिश के बाद कटिहार के धुरियाही ग्राम पंचायात में बाढ़ के पानी की वजह से कटाव काफी तेज हो गया था. इसी का जायजा लेने के लिए सांसद तारिक अनवर इलाके में पहुंचे थे बाढ़ प्रभावित इलाके के निरीक्षण के दौरान सोनाखाल और शिवनगर के बीच कटाव स्थल के नजदीक जब वे पहुंचे तो वहां पानी और कीचड़ दिखा जिसके बाद वे एक ग्रामीण के कंधे पर बैठकर रास्ता पार करते हुए नजर आए. उनके द्वारा ग्रामीण के कंधे पर सवारी करते और रास्ता पार करते हुए वीडियो ही सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. इसमें दो अन्य लोग उन्हें पकड़े हुए हैं जिससे उनका संतुलन खराब न हो.









