वेनेजुएला की मारिया कोरिना को मिला 2025 का नोबेल शांति पुरस्कार
'मारिया कोरिना मचाडो' को 2025 के नोबेल शांति पुरस्कार से अलंकृत किया गया है. वेनेजुएला की मारिया ने वहां व्याप्त तानाशाही के खिलाफ अपने निडर व्यक्तित्व का परिचय देते हुए लोकतंत्र के मूल को निरंतर प्रसारित करने का सराहनीय कार्य किया है.

'मारिया कोरिना मचाडो'को 2025 के नोबेल शांति पुरस्कार से अलंकृत किया गया है. वेनेजुएला की मारिया ने वहां व्याप्त तानाशाही के खिलाफ अपने निडर व्यक्तित्व का परिचय देते हुए लोकतंत्र के मूल को निरंतर प्रसारित करने का सराहनीय कार्य किया है.
उन्हें लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने में उनके अथक प्रयास से लोकतंत्र में शांतिपूर्ण व्यवस्था के प्रचार के लिए उनके संघर्ष को सम्मानित करते हुए यह पुरस्कार दिया गया है.
उन्होंने 2024 के चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए भाग लेने की कोशिश भी की थी, लेकिन उनमें प्रतिबंध लगाकर औपचारिक रूप से इस अवसर से उन्हें प्रतिबंधित कर दिया गया था.
कौन हैं मारिया कोरिना?
पूरा नाम : मारिया कोरिना मचाडो पारिस्का (Maria Corina Machado Parisca)
जन्म: 7 अक्टूबर 1967, काराकास, वेनेज़ुएला
शिक्षा: उन्होंने Andres Bello Catholic University से इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग की डिग्री ली है और आगे वित्तीय अध्ययन किया है.
राजनीतिक पृष्ठभूमि:
• 2002 में उन्होंने सुमाते (Sumate) नामक एक नागरिक संगठन की सह-स्थापना की, जिसका उद्देश्य चुनाव निगरानी और नागरिक भागीदारी बढ़ाना था.
• बाद में, उन्होंने Vente Venezuela नामक एक राजनीतिक दल की स्थापना की और उसका नेतृत्व किया.
• 2011 से 2014 तक वे वेनेजुएला के राष्ट्रीय विधानसभा (National Assembly) की सदस्य थीं.









