Loading...
वाराणसी को आज मिलेगी देश की पहली हाइड्रोजन टैक्सी की सौगात
उत्तरप्रदेश के वाराणसी में आज से देश की पहली हाइड्रोजन आधारित वाटर टैक्सी शुरू होने जा रही है. केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल इसका शुभारंभ करेंगे. फिलहाल यह टैक्सी नमो घाट से रविदास घाट तक चलेगी.
Archana Gulshan
By: Archana Gulshan 11 Dec 2025, 04:21 am (IST)
1 MIN READ

UP (Varanasi): देश की पहली हाइड्रोजन वाटर टैक्सी का संचालन आज (बृहस्पतिवार) 11 दिसंबर 2025 से काशी की गंगा में शुरू होगा. केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल सुबह 11 बजे काशी के नमो घाट के लिए वाटर टैक्सी को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद वे वाटर टैक्सी पर सवार होकर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर तक जाएंगे. 
बता दें, यह टैक्सी नमो घाट से रविदास घाट तक चलेगी और भविष्य में असि घाट से मार्कण्डेय धाम तक भी जाएगी. यह इको-फ्रेंडली, स्वच्छ और हाइब्रिड इलेक्ट्रिक इंजन वाली टैक्सी है. वाटर टैक्सी का किराया और बुकिंग का विकल्प अभी तक नहीं दिया गया है. दावा है कि आम लोगों को बृहस्पतिवार से ही इस सेवा का लाभ मिलने लगेगा.
रिपोर्ट - हरेंद्र शुक्ला
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









