गोड्डा में सड़कों की दुर्दशा पर अनोखा प्रदर्शन: गंदगी का जलाभिषेक ! अनोखा विरोध ने उड़ाई अधिकारियों की नींद
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या कोई नई नहीं है. गोड्डा–सरकंडा मार्ग पिछले कई सालों से गड्ढों में तब्दील है, लेकिन न जनप्रतिनिधि और न ही अधिकारी इस ओर ध्यान दे रहे हैं.

प्रिंस यादव / Naxatra News Hindi
Ranchi:गोड्डा जिले के शहरी क्षेत्र सरकंडा चौक अनोखे विरोध प्रदर्शन का गवाह बना. स्थानीय समाजसेवी सौरभ पाराशर उर्फ बच्चु झा ने सड़क की बदहाली और जलजमाव की समस्या को लेकर ऐसा तरीका चुना, जिसे देख लोग दंग रह गए. गड्ढों और गंदगी से भरे कीचड़-पानी के बीच सड़क पर बैठकर उन्होंने हाथ में लोटा लिया और खुलेआम उसी गंदे पानी से स्नान करना शुरू कर दिया.
ये देखकर लोग हैरान थे लेकिन यह तस्वीर जिले के सिस्टम की हकीकत बयां कर रही थी. जिस रास्ते से जिले के बड़े अधिकारी रोजाना गुजरते हैं, उसी रास्ते पर “वजलाभिषेक कर बच्चु झा ने नगर पालिका और जिला प्रशासन को आईना दिखा दिया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह समस्या कोई नई नहीं है. गोड्डा–सरकंडा मार्ग पिछले कई सालों से गड्ढों में तब्दील है, लेकिन न जनप्रतिनिधि और न ही अधिकारी इस ओर ध्यान दे रहे हैं. हालात यह हैं कि बरसात के मौसम में यह सड़क तालाब में बदल जाती है और लोगों को गंदगी से होकर गुजरना पड़ता है.
वहीं मामले में बच्चु झा ने कहा कि जब अधिकारी और नेता जनता की तकलीफ नहीं समझ पा रहे हैं, तो हमें मजबूरन इस तरह का प्रदर्शन करना पड़ा. अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम आंदोलन को और उग्र करेंगे. गंदे पानी में लोटा लेकर स्नान करती उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो गई हैं और लोग जिला प्रशासन को जमकर कोस रहे हैं. यह विरोध अब केवल एक सड़क तक सीमित नहीं रहा, बल्कि पूरे सिस्टम पर बड़ा सवाल खड़ा कर गया है क्या अधिकारी तभी जागेंगे जब जनता को गंदगी में नहाकर विरोध करना पड़ेगा.









