गिरिडीहः हेमंत सरकार पर जमकर बरसीं केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, कहा- मंईयां योजना ने सत्ता दिलाई और अब मंईयां को भूल गए
केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले को लेकर भी हेमंत सरकार पर भड़की और कहा कि कोई बड़ा अपराधी ना होते हुए भी पुलिस ने उसे बड़ा अपराधी बताकर फर्जी एनकाउंटर में हत्या कर दिया. अब ऐसे में भाजपा कैसे चुप रहे.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:गिरिडीह पहुंची केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान हेमंत सरकार कि खिंचाई की. और कहा कि हेमंत सरकार में अब न्याय पाने के लिए लोग न्यायालय का रास्ता लिए हुए है. पिछले कई सालों से राज्य में निकाय चुनाव नहीं होना इसकी बानगी है, लेकिन निकाय चुनाव नहीं कराने का हेमंत सरकार का सबसे बड़ा कारण उन्हें अब लग रहा है चुनाव में प्रतिष्ठा बचाना भी मुश्किल होगा.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बार-बार राज्य के अधिकारियों को निकाय चुनाव को लेकर फटकार लग रहा है. इसके बाद भी निकाय चुनाव को लेकर कोई पहल नहीं होना अफ़सोस जाहिर करने वाला है. केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले को लेकर भी हेमंत सरकार पर भड़की और कहा कि कोई बड़ा अपराधी ना होते हुए भी पुलिस ने उसे बड़ा अपराधी बताकर फर्जी एनकाउंटर में हत्या कर दिया. अब ऐसे में भाजपा कैसे चुप रहे.
निश्चित तौर पर आंदोलन और उग्र होगा. जबकि मंईयां सम्मान योजना को लेकर भी हेमंत सरकार पर भड़कते हुए केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि लाखों लाभुकों के नाम काट दिए गए, इसके बाद भी हेमंत सरकार महिलाओं को हर महीने पैसे नहीं दे पा रही. इसे अफ़सोस और क्या होगा, कि इसी योजना ने हेमंत सरकार को सता दिलाया, और अब महिलाओं को नगद देने से मुंह मोड़ रहे है. बातचीत के दौरान सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, और भाजपा नेता मुकेश जालान समेत कई मौजूद थे.









