गिरिडीह में सड़क हादसे की चपेट में आकर 2 लोगों की मौत, जांच में जुटी पुलिस
गिरिडीह में शनिवार रात एक सड़क हादसा हुआ. जिसकी चपेट में आकर दो व्यक्तियों की मौत हो गई है. मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Giridih: गिरिडीह में सड़क हादसे की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. यह हादसा जिले के देवरी थाना क्षेत्र के चतरो के पास जमुआ-चकाई मुख्य मार्ग पर शनिवार रात करीब 8 बजे हुआ है.
मृतकों की पहचान कांटीदिघी गांव के रहने वाले मिथिलेश कुमार राय (35 वर्ष) और गादिदिघी गांव के टोला मंझलाडीह निवासी रामकुमार राय (55 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मिथिलेश बाइक से जा रहे थे और राजकुमार राय पैदल चल लहे थे तभी यह घटना चतरो हटिया मोड़ के पास अचानक हुआ. हादसे के बाद दोनों बेहोशी का हालत में सड़क किनारे पड़े मिले थे.
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दोनों के परिजन पहुंचे और उन्होंने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल लिया. लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इधर, इस हादसे की सूचना पाकर देवरी थाना के सब इंस्पेक्टर रामपुकार सिंह भी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने घटना के संबंध में जानकारी ली.
रिपोर्ट- मनोज कुमार पिंटू / रामजी









