चुनावी रंजिश को लेकर दो गुटों में मारपीट, पोलिंग बूथ पर चाकूबाजी से एनडीए समर्थक बुरी तरह घायल
सिवान के एक पोलिंग बूथ में दो गुटों के बीच हुई चुनावी रंजिश में एनडीए समर्थक विजय सिंह घायल हो गया. चाकूबाजी की यह घटना हाथापाई से शुरु हुई थी. फिल्हाल पुलिस ने मामला अपने हाथ ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है.

Bihar Election 2025
सिवान : सिवान के दरौंदा विदानसभा क्षेत्र के पांडेपुर स्थित खडसरा गांव में मतदान के दौरान ही दो गुटों में मारपीट के कारण स्थिति अस्थिर हो गई. चुनावी रंजिस के कारण दो पक्षों में मारपीट के मामले ने चाकूबाजी का रूप भी अख्तियार कर लिया.

पांडेयपुर मुखिया निरंजन सिंह ने बताया कि खडसरा में वोटिंग के दौरान बूथ संख्या 277 में सोनू सिंह और विजय सिंह के बीच वोटिंग के मुद्दे पर ही हाथापाई हुई. उन्होंने बताया कि सोनू सिंह मुन्ना शाही के समर्थक हैं, जो महागठबंधन की ओर से प्रत्याशी हैं.बताया कि विजय व सोनू के बीच इसी बात को लेकर पहले बहस हुई कि स्थानीयों का पक्ष एनडीए की ओर झुका है, जिसे सोनू स्वीकार करने के पक्ष में नहीं थे और उन्होंने हाथापाई करनी शुरु कर दी.
मुखिया ने आगे बताया कि मामला इतना बढ़ गया कि सोनू सिंह ने चाकू से वार करना शुरु कर दिया. जिसमें विजय सिंह के भतीजे प्रभात सिंह उर्फ पिंटू बुरी तरह से घायल हो गए.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जानकारी के अनुसार घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.









