24 अक्तूबर से दो दिवसीय सैफ एथेलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन, सीएम हेमंत सोरेन करेंगे उद्घाटन
राजधानी रांची में 24 अक्तूबर से 26 अक्तूबर तक सैफ एथेलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है. जिसका उद्घाटन सीएम हेमंत सोरेन करेंगे. चैंपियनशिप ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान के बिरसा मुंडा फूटबॉल स्टेडियम में खेला जाएगा.

NAXATRA NEWS
RANCHI: राजधानी रांची में 24 अक्तूबर से 26 अक्तूबर तक सैफ एथेलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है. यह चैंपियनशिप 24 अक्तूबर से 26 अक्तूबर तक ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान के बिरसा मुंडा फूटबॉल स्टेडियम में खेला जाएगा. चैंपियनशिप का उद्घाटन सीएम हेमंत सोरेन करेंगे. वहीं आज ऑफिशियल जर्सी का भी अनावरण किया गया है.
इस प्रतियोगिता में 6 दक्षिण एशियाई देशों जैसे भारत, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल और श्रीलंका के एथलीट हिस्सा लेंगे. कुल मिलाकर करीब 300 अंतरराष्ट्रीय एथलीट, कोच और तकनीकी पदाधिकारी इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे. जिसको लेकर मंगलवार से खिलाड़ियों का आना शुरू हो गया है. सांस्कृतिक कार्यक्रम के कलाकार और सभी ऑफिशियल यहां आ गए है. यह कार्यक्रम सभी विभाग मिल कर करा रहे हैं.
चैंपियनशिप के लिए राजधानी रांची का माहौल पूरी तरह से एथलेटिक रंग में रंग चुका है. आयोजन समिति की ओर से स्टेडियम परिसर में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. ट्रैक की मरम्मत, टाइमिंग सिस्टम की जांच और खिलाड़ियों के लिए विशेष वार्म-अप एरिया तैयार किया गया है. इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था और आवास की सुविधाओं की भी विशेष तैयारी की गई है ताकि विदेशी खिलाड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो.
इस आयोजन से झारखंड के खिलाड़ियों में भी जबरदस्त उत्साह है. स्थानीय दर्शक बड़ी संख्या में खिलाड़ियों को खेलते देखने के लिए उत्सुक हैं. आयोजन समिति को उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट से ना केवल खेल को बढ़ावा मिलेगा बल्कि झारखंड की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत होगी.









