Loading...
एक बार फिर आंदोलन की तैयारी में आदिवासी समाज, 12 अक्टूबर को करेंगे प्रदर्शन
झारखंड में आदिवासी समाज एक बार फिर आंदोलन की तैयारी में है. 12 अक्टूबर को विभिन्न आदिवासी संगठन सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. बीजेपी प्रवक्ता ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है.
Archana Gulshan
By: Archana Gulshan 04 Oct 2025, 04:05 pm (IST)
1 MIN READ

Naxatra News
Ranchi Desk :झारखंड में आदिवासी समाज एक बार फिर आंदोलन की तैयारी में है. 12 अक्टूबर को विभिन्न आदिवासी संगठन सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. बीजेपी प्रवक्ता ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह निजी और नीति दोनों स्तरों पर असफल रही है. झारखंड की जनता को सरकार से कोई राहत नहीं मिल रही. उन्होंने याद दिलाया कि अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने आदिवासी हितों को ध्यान में रखते हुए झारखंड का गठन किया था. जिससे लोगों को राहत मिली थी. वर्तमान सरकार को अपना चाल, चरित्र और चेहरा साफ करना होगा.
बता दें कि कुड़मी समाज ने आदिवासी दर्जा की मांग तेज कर दी है. जिसको लेकर रेल टेका,डहर छेका आंदोलन कर अपनी आवाज बुलंद की थी,जिसका अब आदिवासी समाज विरोध जता रहा है,उनका कहना है कि कुड़मी का आदिवासी से कोई लेना-देना नहीं है.
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









