झारखंड प्रदेश कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनने के लिए पार्टी में मची होड़, भरे गए 1 हजार से अधिक आवेदन
झारखंड प्रदेश कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनने के लिए कांग्रेस में होड़ मची हुई है. पार्टी का हर चौथा आदमी कार्यकारी अध्यक्ष बनना चाहता है.

Kamal kumar / Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:कांग्रेस में संगठन सृजन का दौर चल रहा है. ऐसे में एक ओर जहां जिला अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया चल रही है. तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश पदाधिकारी बनने के लिए भी पार्टी आवेदन ले रही हैं. पार्टी के सभी बड़े चेहरों की नजर अब प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष के पद की कुर्सी पर हैं. जिसने पार्टी की चिंता बढ़ा दी है. दरअसल, झारखंड प्रदेश कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनने के लिए कांग्रेस में होड़ मची हुई है. पार्टी का हर चौथा आदमी कार्यकारी अध्यक्ष बनना चाहता है. नई प्रदेश कमेटी में 4 से 5 कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति होनी है. इस विषय में पार्टी का कहना है कि ये पार्टी की मजबूती की निशानी हैं कि इतने लोग इस प्रमुख पद को हासिल करना चाहते हैं.
इधर, इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अबतक 1 हजार से अधिक आवेदन लोगों ने ऑनलाइन अप्लाई किया है जिसमें कार्यकारी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री सहित कई पद हैं तमाम लोग ऑनलाइन आवेदन के जरिए कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी बनने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं एक हफ्ले का वक्त भी बढ़ाया गया था 7 तारीख अंतिम तिथि है जिस तरीके से कांग्रेस पार्टी में उत्साह का संचार हुआ है स्वाभाविक तौर पर यह संगठन के लिए अच्छी बात है. जो लोग पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं ने आवेदन किया है.
संगठन सृजन 2025 प्रक्रिया में आलम यह है कि कार्यकारी अध्यक्ष के पद के लिए सबसे ज्यादा आवेदन आए हैं. प्रदेश कांग्रेस के इतिहास में ये पहला मौका है. जब पदाधिकारी बनने के लिए पार्टी ने आवेदन मांगा है. मीडिया से वार्ता करते हुए पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कमल ठाकुर ने का कि संगठन सृजन 2025 के लिए जो प्रक्रिया चल रही है इसमें नेता कांग्रेस पार्टी में नेताओं की बात है किसी दल से कमजोर पार्टी नहीं है जो लोग यह साबित करने में तुले हुए थे आज उनको यह बात पता चल गया कि इस दल में 100 से अधिक लोग कार्यकारी अध्यक्ष पद के लिए आवेदन दिए है स्वाभाविक तौर पर यह मान के चला जाए कि पार्टी में नेताओं की कोई कमी नहीं है. 1-1 पद के लिए 100-100 नाम अगर आए हैं तो पार्टी मजबूत हैं एक हफ्ते का समय बढ़ाया गया है ऐसे में संख्या में और बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी. अन्य पदों के लिए भी कई आवेदन आए हैं.
बहरहाल कार्यकारी अध्यक्ष बनने के लिए कई बोर्ड निगम के अध्यक्ष, कुछ विधायक के साथ वर्तमान कमेटी के पदाधिकारियों ने अपनी दावेदारी पेश की है. ऐसे में इस पद के लिए योग्य नाम तय करने में पार्टी के पसीने छूटना तय माना जा रहा है.








